Home मध्यप्रदेश Heavy rain today in 12 districts including Sehore-Dewas | सीहोर-देवास समेत 12...

Heavy rain today in 12 districts including Sehore-Dewas | सीहोर-देवास समेत 12 जिलों में आज तेज बारिश: 1 सितंबर से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा; 35 से ज्यादा जिले भीगेंगे – Bhopal News

12
0

[ad_1]

इंदौर और भोपाल में शुक्रवार को बारिश हुई।

मध्यप्रदेश में 1 सितंबर से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा। इससे पूरा प्रदेश भीग जाएगा। 35 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। इससे पहले शनिवार को भी सीहोर-देवास समेत 12 जिलों में तेज बारिश हो सकती है।

.

आईएमडी भोपाल के वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया- बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया सिस्टम एक्टिव है। दूसरी ओर, मानसून ट्रफ ऊपर से गुजर रही है। इसके असर से शनिवार को ज्यादा जिलों में तो तेज बारिश नहीं होगी, लेकिन 1 से 3 सितंबर तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू होगा। लो प्रेशर एरिया सिस्टम का असर बढ़ने से ऐसा होगा।

आज इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में सीहोर, देवास, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, दमोह, डिंडौरी जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।

एमपी के 13 जिलों में बारिश हुई

प्रदेश के 13 जिलों में शुक्रवार को बारिश हुई। नर्मदापुरम जिले में 35 मिमी यानी, डेढ़ इंच पानी बरस गया। मंडला और उमरिया में 1-1 इंच, नौगांव, टीकमगढ़, खजुराहो, छिंदवाड़ा और इंदौर में आधा इंच से ज्यादा पानी गिर गया।

इसी तरह बैतूल, शिवपुरी, उज्जैन, नरसिंहपुर और सतना जिले में भी हल्की बारिश दर्ज की गई। भोपाल में सुबह से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रात में भी चलता रहा।

देखें बारिश की तस्वीरें…

कन्हान नदी उफान पर है। शुक्रवार को नदी पार करते वक्त एक बुजुर्ग बह गया।

कन्हान नदी उफान पर है। शुक्रवार को नदी पार करते वक्त एक बुजुर्ग बह गया।

गुना में शुक्रवार शाम को एक घंटे तक तेज बारिश हुई।

गुना में शुक्रवार शाम को एक घंटे तक तेज बारिश हुई।

तेज बारिश हुई तो फिर छलकेंगे डैम-तालाब

मौसम विभाग ने 1 से 3 सितंबर तक प्रदेश में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। ऐसा होता है तो प्रदेश के डैम और तालाब एक बार फिर छलक उठेंगे। प्रदेश के बड़े डैम 95 प्रतिशत से ज्यादा भर चुके हैं।

भोपाल के तीनों डैम कलियासोत, केरवा और भदभदा के गेट खुल चुके हैं, जबकि भोपाल के पास कोलार डैम के 8 में से 4 गेट खोले जा चुके हैं।

शुक्रवार को भी बाणसागर, कुंडालिया, बरगी, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, जोहिला, पारसडोह, चंदौरा, तवा, कुंडालिया समेत अन्य डैमों में पानी की आमद जारी है।

प्रदेश में 91% बारिश हुई

प्रदेश में अब तक 33.9 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 91% है। 3.4 इंच पानी और गिरते ही प्रदेश में सामान्य बारिश का आंकड़ा भी पार हो जाएगा। मंडला और सिवनी ऐसे जिले हैं, जहां 45-46 इंच पानी पानी गिर चुका है, जबकि रीवा में सबसे कम 22.3 इंच बारिश ही हुई है।

मंडला में आंकड़ा 46.87 इंच पहुंचा

प्रदेश के 10 जिलों में 40 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। मंडला में सबसे ज्यादा 46.87 इंच बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश वाले टॉप-10 जिलों में मंडला, सिवनी, सीधी, डिंडौरी, श्योपुर, भोपाल, छिंदवाड़ा, रायसेन, नर्मदापुरम और सागर है।

इन शहरों में इतनी बारिश…

अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here