[ad_1]
नीमच जिले के मनासा की कृषि उपज मंडी में शनिवार दोपहर को उसे समय अफरातफरी मच गई। जब दोपहर में अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। देखते ही देखते मंडी में उपज नीलामी के लिए बनाए गए शेड में चारों ओर से पानी आने लगा। जिससे शेड में पानी भरने लगा। इस दौरान शेड मे
.
बताया जा रहा है कि शेड के नीचे बनाया गया फर्श सड़क और जमीन से नीचे हैं। इसमें जब बारिश शुरू हुई तो जहां से भी पानी को जगह मिली वह शेड में बहने लगा और खासतौर से शेड के किनारों पर लगे लहसुन के ढेर काफी गीले हुए।
किसानों का कहना है कि शेड का निर्माण सही तरीके से नही किया गया जिसका खामियाजा आज उन्हें भुगतना पड़ रहा है। लहसुन के भीग जाने से उन्हें लहसुन का अच्छा दम नहीं मिलेगा। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है। वही उपज भीगने और किसानों में मची अफरातफरी के कुछ वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।





[ad_2]
Source link



