Home मध्यप्रदेश Dispute between two parties over eating samosa in Rewa | रीवा में...

Dispute between two parties over eating samosa in Rewa | रीवा में समोसा खाने को लेकर दो पक्षों में विवाद: मौके पर पहुंची पुलिस ने शांत कराया ; अमहिया थाने पहुंचा मामला – Rewa News

17
0

[ad_1]

रीवा के सिरमौर चौराहे में शनिवार को समोसा खाने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई की मारपीट की स्थिति निर्मित हो गई।

.

दरअसल दो छात्राएं पहले ठेले को छोड़कर दूसरे ठेले में समोसा खाने के लिए चली गई। जिसके बाद पहला ठेला संचालक आगबबूला हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों में बहस और विवाद की स्थिति निर्मित हो गई।

दुर्गेश चौधरी ने बताया कि दूसरी दुकान पर समोसा खाने से नाराज दुकानदार मारपीट पर उतारू हो गया। वो छात्राओं से मारपीट करने लगा। धक्का खाकर एक छात्रा जमीन पर गिर पड़ी। बीच सड़क विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस मौके पर पहुंची। पूरे मामले की शिकायत अमहिया थाने में दर्ज कराई गई है।

अमहिया थाना पुलिस के मुताबिक दो छात्राओं के साथ अभद्रता की शिकायत मिली है। मामले में पूछताछ की जा रही है। छात्राएं दूसरी दुकान पर समोसा खाने चली गई थी। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। दूसरे पक्ष ने भी मारपीट के आरोप लगाए हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here