[ad_1]
आज कलेक्टर रोशन कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला शमशाबाद क्षेत्र का भ्रमण किया। जहां कलेक्टर एसपी शमशाबाद के ग्रामीण इलाको में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया । जिसको लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए, इसके बाद कलेक्
.
कलेक्टर और एसपी शमशाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने बारीकी से निरीक्षण किया। सीसीटीवी कैमरे की जानकारी लेने के साथ सूरक्षा व्यवस्था का हाल जाना। कलेक्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों से मरीज का समुचित इलाज और समय पर दवाइयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण इलाके में छात्रावास देखा जो कि लगभग पूरा होने वाला है। जल निगम का जो प्रोजेक्ट है वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को देखा और उसको जल्दी कंप्लीट करने के निर्देश दिए हैं। शमशाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं का हाल जाना डॉक्टर से और मरीजों से बातचीत की।
हालांकि यहां सुविधाएं अच्छी है। उनको ओर कैसे बेहतर बनाया जा सकता है। इस पर बातचीत की गई। मेडिकल स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ और जो फीमेल स्टाफ है उनकी सुरक्षा के इंतजाम देखें। शमशाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला डॉक्टर की कमी है इसके बावजूद वहां पर लगभग 100 डिलीवरी होती है। स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाएं अच्छी हैं, कुछ क्षेत्रों में काम करने की जरूरत है ।
पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि शमशाबाद क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया है। यहां पर महिला स्टाफ कैसे सुरक्षित रहे इसकी जानकारी लगे ली गई है अस्पताल में आने जाने वाले रास्तों को देखा गया है। जिससे कोई भी अनधिकृत व्यक्ति स्वास्थ्य केंद्र पर न आए और CCTV कैमरे देखे गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं।


[ad_2]
Source link

