Home मध्यप्रदेश Bhopal’s New Market ‘No Hawkers Zone’ | भोपाल का न्यू मार्केट ‘नो...

Bhopal’s New Market ‘No Hawkers Zone’ | भोपाल का न्यू मार्केट ‘नो हॉकर्स जोन’: कलेक्टर-विधायक ने व्यापारियों की मीटिंग ली; फिर शुरू होगी पिंक पार्किंग – Bhopal News

14
0

[ad_1]

न्यू मार्केट में हुई मीटिंग में मौजूद विधायक भगवानदास सबनानी, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह एवं व्यापारी।

भोपाल के न्यू मार्केट को ‘नो हॉकर्स जोन’ किया जाएगा। यह नियम पहले से लागू है, लेकिन अब सख्ती होगी। वहीं, न्यू मार्केट के आसपास पिंक पार्किंग फिर से शुरू की जाएगी। विधायक भगवानदास सबनानी और कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार रात में व्यापारियों

.

न्यू मार्केट व्यापार संरक्षण समिति के बैनर तले जागरूक व्यापारियों की टीम ने कलेक्टर और विधायक को आमंत्रित किया था। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से जुड़ी सभी समस्याएं सुनीं और उनका निराकरण करने का फैसला लिया।

बैठक में मौजूद अधिकारी और व्यापारी।

बैठक में मौजूद अधिकारी और व्यापारी।

इन मुद्दों पर हुई बात

  • न्यू मार्केट में नो हॉकर जोन का सख्ती से पालन करवाया जाए। हॉकर्स को भी उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्रवाई और जिम्मेदार अधिकारी को पालन करवाने में असफल रहने पर विभागीय कार्रवाई का प्रावधान रहे।
  • न्यू मार्केट में नगर निगम के दशकों पुराने किराएदारों को अनुबंध करने हेतु परेशान न किया जाए। केवल 5% वार्षिक किराया वृद्धि के साथ किराया लेते रहे। 40-50 वर्ष पुराने आवंटियों पर नए बने अधिनियम लागू नहीं किए जा सकते। इसलिए उन्हें स्पेशल केस मानते हुए समाधान दिया जाए।
  • न्यू मार्केट के चारों और सराउंडिंग दोपहिया वाहन पार्किंग, फोर व्हीलर पिंक पार्किंग फिर से प्रारंभ की जाए।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर न्यू मार्केट व्यापारी एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सतीश गंगराड़े, पूर्व सचिव अजय देवनानी, वर्तमान उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, पूर्व उपाध्यक्ष पवन वरदानी, बीजेपी नेता राजू अनेजा, विधायक प्रतिनिधि पवन वरदानी, निगम अपर आयुक्त टीना यादव, एसडीएम आशुतोष शर्मा, अपर आयुक्त रणवीर सिंह, वार्ड प्रभारी प्रताप करैया आदि मौजूद थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here