Home मध्यप्रदेश The parties should come to Lok Adalat and settle the matter |...

The parties should come to Lok Adalat and settle the matter | लोक अदालत में आकर करें पक्षकार राजीनामा: जिला विधिक सचिव ने दी जानकारी; 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन – Dindori News

14
0

[ad_1]

जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव शिवकुमार कौशल ने गुरुवार को बताया है कि 14 सितंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

.

इसमें डिंडौरी और शहपुरा में तहसील कार्यालय में सुबह साढ़े 10 बजे से शाम 5 बजे तक पक्षकार न्यायालय में लंबित, सिविल आपराधिक और अन्य राजी नामा योग्य प्रकरणों का निराकरण करा सकते हैं।

लोक अदालत में पक्षकारों की सहमति से बैंक प्रकरण और नगर पालिका, बिजली विभाग के वसूली प्रकरणों का निराकरण कराया जाएगा। इससे पक्षकार को समय और पैसे की भी बचत होगी।

लोक अदालत में संबंधित विभागों के स्टाल लगाए जाएंगे। पक्षकार अगर बैंक वसूली संपत्ति कर या अन्य कर को जमा करना चाहते हैं। तो मध्यस्थता कर विभाग को पैसा जमा कराया जाएगा और जमा पैसे की रसीद भी दिलाई जाएगी।

प्रकरणों के आपसी तालमेल से निराकरण होने से पक्षकार को समय और पैसे की बचत होगी। साथ ही न्यायालय में लंबित प्रकरणों में कमी आएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here