Home मध्यप्रदेश Program on the birthday of Hockey Magician Major Dhyanchand | हॉकी के...

Program on the birthday of Hockey Magician Major Dhyanchand | हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर कार्यक्रम: नेहरू युवा केंद्र ने आईटीआई परिसर में किया वृक्षारोपण – Dindori News

12
0

[ad_1]

डिंडौरी में गुरुवार को मेजर ध्यान चंद के जन्म दिवस के मौके पर नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों ने आईटीआई परिसर में वृक्षारोपण करवाया। पौधारोपण के बाद छात्रों को संबोधित करते हुए यातायात प्रभारी सुभाष उईके ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद ने तीन बार

.

मेजर ध्यानचंद ओलंपिक मैच में जब हॉकी खेल रहे थे, तो इस मैच को देखने जर्मनी के हिटलर देखने पहुंचे और उनसे हार बर्दाश्त नहीं हुई तो मैच बीच में छोड़कर चले गए। बाद में जब हिटलर ने मेजर से उनका पूरा परिचय पूछा और जर्मनी में सेवा का हिस्सा बनने का ऑफर दिया।

मेजर ने बताया कि मैं भारतीय सेवा में हूं। इसलिए आप सभी छात्र भी पढ़ाई के साथ साथ खेल गतिविधियों में भी अपना हाथ आजमाए।

कार्यक्रम में आईटीआई से देवेंद्र मरकाम, एनपी चीचाम, कमलेश मोहारी, ओंकार ठाकुर, देवेंद्र बर्मन और नेहरू युवा केंद्र से आरपी कुशवाहा मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here