Home मध्यप्रदेश On the route of CM’s convoy, a miscreant broke the glass of...

On the route of CM’s convoy, a miscreant broke the glass of the hospital and scuffled with the doctor | नई सड़क की घटना: सीएम के काफिले वाले रूट पर बदमाश ने अस्पताल के कांच फोड़े – Gwalior News

34
0

[ad_1]

सीएम के काफिले वाले रूट पर शराब के नशे में धुत बदमाश ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। नई सड़क स्थित ममता अस्पताल में अचानक घुसे बदमाश ने लोहे का चूल्हा मारकर गेट के कांच तोड़ दिए। वारदात रात करीब 8 बजे की बताई गई है। उसी समय सीएम का काफिला उसी रोड से गुज

.

अस्पताल में भर्ती महिला मरीज के परिजनों ने बताया कि अचानक हुए इस हंगामे से हम सभी बुरी तरह घबरा गए थे। जनकगंज थाना प्रभारी विपेंद्र चौहान ने बताया कि बदमाश की पहचान राज राठौर के रूप में हुई है, जो मोहना का रहने वाला है। बदमाश द्वारा अस्पताल पर किए गए हमले की वजह पुलिस तलाश रही है। देर रात तक डॉक्टर और अस्पताल का स्टाफ थाने पर मौजूद था और एफआईआर की कार्रवाई जारी थी।

बदमाश के भाई की मौत का कनेक्शन
अस्पताल पर हुए हमले के पीछे बदमाश राज के भाई की मौत से जुड़ा कनेक्शन बताया जा रहा है। हमला करते समय बदमाश इस बात का जिक्र कर रहा था। पुलिस इस बात को लेकर अचंभित है कि उसके भाई की मौत के तार अस्पताल से कैसे जुड़े हो सकते हैं। इस एंगल पर भी पुलिस जांच करेगी। कुछ समय पहले एक हिस्ट्रीशीटर की लाश शिवपुरी के पास हाइवे किनारे मिली थी। पुलिस मृतक हिस्ट्रीशीटर और राज के बीच क्या संबंध है। यह भी पता किया जा रहा है। पुलिस बदमाश राज का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।

29 से 2 सितंबर तक पासपोर्ट बनाने का काम बंद रहेगा

पासपोर्ट बनाने का काम पांच दिन तक नहीं होगा। कारण- 29 अगस्त से लेकर 2 सितंबर तक पासपोर्ट विभाग का पोर्टल बंद रहेगा। ऐसा बताया गया है कि तकनीकि मेंटेनेंस के चलते ये सेवा 29 अगस्त रात्रि आठ बजे से 2 सितंबर सुबह 6 बजे तक प्रभावित रहेगी। ऐसे में जिन लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए इन तिथियों में अपॉइंटमेंट दिया गया था, अब उसे 2 से 13 सितंबर के बीच रीशेड्यूल किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here