[ad_1]
कलेक्टर अंकित अस्थाना के निर्देशानुसार मुरैना जिले में खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा खाद्य पदार्थो के नमूने लिये जा रहें है।
.
निर्देशों के तहत खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने बुधवार को प्रेम डेयरी सेल्सटेक्स बेरियर के पास से मिश्रित दूध के 02 नमूने लिये। इसी प्रकार जितेन्द्र सिंह महेवा का पुरा नावली बड़ागांव मुरैना से गाड़ी नंबर एमपी-06-सीए-0584 से दूध का नमूना, सर्व विद्या डेयरी इंडस्ट्रीयल एरिया मुरैना से मिश्रित दूध का नमूना और बृजवासी स्वीट्स एबी रोड़ मुरैना से मावा, बर्फी, बेसन के लड्डू लिये।

[ad_2]
Source link



