Home मध्यप्रदेश Efforts for the safety of women workers in the hospital: CSP inspected,...

Efforts for the safety of women workers in the hospital: CSP inspected, CCTV cameras will be increased, bike police will patrol, response time will be just three | अस्पताल में महिलाकर्मियों की सुरक्षा के लिए पहल: सीएसपी ने किया निरीक्षण, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, बाइक पुलिस करेगी भ्रमण – Dhar News

35
0

[ad_1]

धार जिला अस्पताल में पदस्‍थ महिला डॉक्टर सहित नर्सिंग स्टॉफ की सुरक्षा को लेकर पुलिस टीम द्वारा नए सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें अस्पताल परिसर में पुलिस का रात्रि गश्त वाहन भी दो मर्तबा निरीक्षण के लिए पहुंचेगा। साथ ही बाइक पुलिस टीम भी परिसर

.

सुरक्षा को लेकर किए जा रहे बदलाव को लेकर गुरुवार दोपहर के समय सीएसपी रविंद्र वास्‍कले, थाना प्रभारी सुनील शर्मा, समीर पाटीदार जिला अस्‍पताल पहुंचे। निरीक्षण की शुरुआत में सिविल सर्जन कार्यालय में डॉक्‍टरों से चर्चा की, अस्‍पताल परिसर में अभी करीब 26 कैमरों में से तीन कैमरे बंद भी मिले, सीएसपी वास्‍केल ने डॉक्‍टरों से कहा कि कोई भी सीसीटीवी बंद नहीं हो। जहां पर महिलाकर्मियों की ड्यूटी होती है, उन क्षेत्रों में कैमरों की संख्या बढ़ाई जाए।

रिस्पॉन्स समय तीन मिनट
दरअसल, कोलकाता में महिला नर्सिंग ऑफिसर के साथ हुई घटना के बाद प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के अस्पतालों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस अधिकारी जिला अस्‍पताल पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ एनएस गेहलोत, सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र चौधरी ने बताया कि अस्‍पताल परिसर में पांच वार्ड ऐसे भी हैं, जहां डॉक्‍टर, स्टाफ से लेकर सुरक्षाकर्मी भी महिला ही हैं।

अब इन वार्डों में महिला संबंधी अपराधों को लेकर कानून की जानकारी देने के लिए पोस्टर लगाए जाएंगे, रात्रि में ड्यूटी करने वाली नर्सिंग ऑफिसर के पास भी पुलिस अधिकारियों के नंबर होंगे, ताकि कोई भी घटना होने पर सीधे तत्काल सूचना दी जा सके। थाना प्रभारी पाटीदार ने डॉक्टरों को भरोसा दिलाया कि पुलिस का रिस्पॉन्स समय महज तीन से पांच मिनट का रहेगा। डॉक्‍टरों ने रात्रि के समय पुलिस चौकी पर स्टॉफ बढ़ाने की मांग भी रखी।

पुलिस देगी ट्रेनिंग
अस्‍पताल परिसर में निजी सुरक्षा कंपनी के गार्ड भी तैनात हैं, करीब 14 गार्ड दो शिफ्टों में ड्यूटी करते हैं। अब सुरक्षा के मापदंडों को देखते हुए गार्डों को कोतवाली पुलिस द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी। सीएसपी सहित डॉक्टरों ने अस्पताल के वार्डों का भी निरीक्षण किया व कैमरे लगे हुए स्थानों के साथ उनका मूवमेंट भी देखा गया। अस्‍पताल की बाउंडीवाल की ऊंचाई कम होने से पिछले रास्ते से असामाजिक तत्व भी परिसर में प्रवेश कर केबल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

थाना प्रभारी पाटीदार ने तत्काल बीट प्रभारी को ऐसे लोगों पर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही एक सुरक्षा गॉर्ड रात में पिछले हिस्से में तैनात रहेगा। सीएसपी ने दीवार की ऊंचाई करीब 10 फीट तक करवाने की बात कही। पुलिस अधिकारियों ने करीब एक घंटे तक परिसर में भ्रमण कर डॉक्‍टरों से चर्चा की।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here