Home मध्यप्रदेश Chhatarpur Shahzad Ali Tweeted From Jail I Am Muslim That Country Where...

Chhatarpur Shahzad Ali Tweeted From Jail I Am Muslim That Country Where Bulldozer Action Taken On Basis Name – Amar Ujala Hindi News Live

35
0

[ad_1]

Chhatarpur Shahzad Ali tweeted from jail I am Muslim that country where bulldozer action taken on basis name

आरोपी शहजाद अली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश में छतरपुर जिले के कोतवाली थाने में हुए पत्थरबाजी कांड के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद तीन दिनों की रिमांड भी मांग ली है, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।

Trending Videos

बता दें कि इसी बीच शहजाद अली के नाम से एक्स पर बने अकाउंट से लगातार माहौल बिगाड़ने वाला पोस्ट शेयर किया जा रहा है। हाजी पुलिस की गिरफ्त में है। इसके बावजूद उसके नाम से बने एक्स अकाउंट से लगातार जहर उगला जा रहा है। शहजाद अली के नाम से बने एक्स अकाउंट के बायो पर लिखा, मैं उस हिंदुस्तान का मुसलमान हूं, जहां मुसलमान नाम देखकर मासूमों पर बुलडोजर की कार्रवाई होती है।

हाजी शहजाद अली के नाम से बना एक्स अकाउंट पर लिखा बायो न सिर्फ शहर, बल्कि देश का माहौल खराब करने वाला है। इस तरह के बायो से हाजी अली का अकाउंट चलाने वाला यह साबित करना चाहता है कि हिंदुस्तान में मुसलमानों पर किस तरह बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है।

रसूल की शान में मकान क्या, जान भी चली जाए तो उफ्फ तक न होगा

हाजी शहजाद अली की हवेली जिस दिन बुलडोजर से तोड़ी जा रही थी, उस दिन हाजी शहजाद अली ने अपने एक्स पर अपनी टूटती हुई हवेली का एक वीडियो डालते हुए लिखा कि रसूल की शान में मकान क्या, जान भी चली जाए तो उफ्फ तक न होगा। हाजी ने लिखा कि सात साल से मकान बन रहा था, तब कोई नोटिस नहीं दिया। जैसे नबी की शान में गुस्ताखी करने वाले के खिलाफ आवेदन देने पहुंचा, दूसरे दिन ही मकान पर बुलडोजर चलवा दिया।

हाजी शहजाद अली के पक्ष में अभी तक जितनी भी पार्टी के नेताओं ने एक्स या सोशल मीडिया पर हाजी का पक्ष लिया, एक्स पर उन सभी का अलग-अलग तरीके से जिक्र है। एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट शेयर किए गए हैं। बता दें कि एक्स (ट्वीटर) का यह अकाउंट 2023 से एक्टिव है और गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद भी पोस्ट शेयर किया गया है।

पुलिस कर रही जांच

मामले में छतरपुर एसपी अगम जैन का कहना है कि एक्स पर बना यह अकाउंट किसका है और कौन चला रहा है, इसकी जांच की जा रही है। हाजी शहजाद अली अभी रिमांड पर है, उससे अकाउंट के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here