Home मध्यप्रदेश A pickup full of laborers hit the bike | मजदूरों से भरी...

A pickup full of laborers hit the bike | मजदूरों से भरी पिकअप ने बाइक को टक्कर मारी: महिला की मौत, बच्चे सहित 2 गंभीर, इंदौर रैफर – Khargone News

37
0

[ad_1]

खरगोन जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर नागझिरी के पास में मजदूरों से भरी पिकअप वाहन की टक्कर में बाइक सवार किरण पति मुकेश (40) किशनगढ़ की मौत हो गई। बाइक सवार सत्यम कैलाश (22) नागझिरी, शनि मुकेश (13) को गंभीर चोट आई।

.

दोनों घायलों को खरगोन जिला अस्पताल आईसीयू में भर्ती किया। बाद में इंदौर रैफर किया। हादसा सुबह 9:30 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। बाइक सवार परिजन नागझिरी से राखी मनाकर मेहरजा फाटा आ रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक को टक्कर के बाद सड़क किनारे पिकअप वाहन भी पलट गया। परिजन मंजुलाबाई नागझरी ने बताया कि पिकअप वाहन ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मारी थी।

हादसे के बाद सामने से आ रही चद्दरवाली गाड़ी संतुलन खोकर गड्ढे में उतरकर पलट गई। चालक मोबिन खान सनावद ने बताया हादसे के बाद वाहन ने संतुलन खो दिया। पिकअप का ड्राइवर फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर जैतापुर पुलिस मौके पर पहुंची।

स्पीड में चल रहे हैं पिकअप वाहन

जिले के टांडाबरूड क्षेत्र में भी इसी तरह का हादसा हो चुका है। जब वहां में भारी मजदूरों में से गिर गया था, उसके मौके पर मौत हो गई थी। परिवहन विभाग और लोड वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here