Home मध्यप्रदेश Vijaypur SDM’s reader caught with his wife | विजयपुर एसडीएम के रीडर...

Vijaypur SDM’s reader caught with his wife | विजयपुर एसडीएम के रीडर को पत्नी के साथ पकड़ा: पति ने मचाया बवाल, लगाए गंभीर आरोप, वीडियो वायरल – Sheopur News

32
0

[ad_1]

विजयपुर के एसडीएम कार्यालय में पदस्थ रीडर जितेंद्र यादव को एक महिला के पति ने सोमवार रात को अपनी पत्नी के साथ बंद कमरे के अंदर देखकर हंगामा खड़ा कर दिया। साथ ही लोगों की भीड़ को मौके पर बुला लिया, इसके बाद महिला के पति और अन्य ससुरालियों ने रीडर पर म

.

रीडर ने महिला के किराए के कमरे की अंदर से कुंडी लगा रखी थी, इस वजह से भीड़ अंदर नहीं घुस सकी लेकिन, इस पूरे मामले का वीडियो मंगलवार की रात सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसे लेकर लोग रीडर पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं।

मामला विजयपुर की पुरानी जनपद के पास कॉलोनी का है, जहां एक महिला अपने पति के साथ किराए के कमरे में रहती थी। सोमवार की रात जब महिला का पति किसी काम से बाहर गया था, तभी रात करीब साढ़े 8 से 9 बजे के बीच विजयपुर एसडीएम के रीडर जितेंद्र यादव अपने सरकारी आवास से निकलकर महिला के किराए के कमरे में पहुंच गए।

उन्होंने अंदर से दरवाजे की कुंडी भी लगा ली, तभी कुछ देर बाद महिला का पति वहां आ गया। जिसने गेट खटखटाया तो महिला और रीडर दंग रह गए। उन्होंने कुछ देर तक गेट नहीं खोला और चुप हो गए। तभी पुरुष ने खिड़की को धक्का देकर खोला तो उसमें बाबू और महिला आपत्तिजनक हालत में दिखाई दिए।

इस पर महिला के पति ने शोर मचाना शुरू कर दिया। तभी वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग रीडर को गेट खोलने के लिए कहने लगे लेकिन, वह गेट नहीं खोल रहे थे। इस दौरान भीड़ की महिलाएं उस महिला और रीडर को भला बुरा कहने लगे, पुरुष दरवाजा खोलने के लिए कहते रहे लेकिन, रीडर ने गेट नहीं खोला और किसी को फोन करने लगा।

बाद में डायल 100 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गेट खुलवाया। कमरे से निकलते समय लोगों की भीड़ ने रीडर पर हाथ साफ कर लिया लेकिन, थाने पहुंचने के बाद रीडर के रसूख और महिला की रजामंदी की वजह से रीडर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब वीडियो वायरल होने के बाद विजयपुर एसडीएम इसे अनऑफिशियल मामला बताकर सिर्फ दिखवाने की बात कह रहे हैं। उधर रीडर भी छुट्टी लेकर चले गए हैं।

इनका क्या कहना है

इस बारे में विजयपुर एसडीएम उदयवीर सिंह सिकरवार का कहना है कि, यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, वैसे भी यह अनऑफिशियल मामला है, वीडियो सामने आएगा तो दिखवाएंगे। वहीं विजयपुर थाना टीआई पप्पू सिंह यादव का कहना है कि, सोमवार रात डायल 100 पर 1 पॉइंट आया था, तब वहां पुलिस पहुंची थी लेकिन, दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया, इस वजह से कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here