Home मध्यप्रदेश The announcement made for guest teachers is still incomplete | अतिथि शिक्षकों...

The announcement made for guest teachers is still incomplete | अतिथि शिक्षकों के लिए की गई घोषणा अब भी अधूरी: शिक्षकों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन, मांगे पूरी नहीं हुई तो करेंगे सीएम हाउस के घेराव – Barwani News

35
0

[ad_1]

बड़वानी अतिथि शिक्षकों के लिए की गई घोषणा एक साल बाद भी अधूरी है। आज अतिथि शिक्षक बड़ी संख्या में राजपुर अनुविभागीय कार्यालय पहुंचे। जहां एसडीएम जितेंद्र पटेल को अतिथि शिक्षकों की महापंचायत की विभिन्न लंबित मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। अतिथि शिक्ष

.

अतिथि शिक्षकों ने बताया कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा चुनाव से पहले सभी संगठनों को अलग-अलग मुख्यमंत्री निवास भोपाल में बुलाकर उनकी मांगों को पूरा करने का वादा किया था। इसी कड़ी में प्रदेश भर के स्कूलों में पढ़ने वाले अतिथि शिक्षकों की महापंचायत बुलाई और इस दौरान उन्होंने कई घोषणाएं की थी। घोषणा को 2 सितंबर को 1 साल पूरे हो रहे हैं लेकिन अभी तक इन पर किसी प्रकार की कोई चर्चा होती नहीं दिख रही है। इसे लेकर प्रदेश भर के अतीत शिक्षक लामबंद हो गए हैं।

रविवार को राजधानी भोपाल में अतिथि शिक्षकों के संगठन ने बैठक बुलाई और आगे की रणनीति तैयार की है। जिसमे तय किया गया है कि महापंचायत में हुई घोषणाओं को पूरा कराने और स्कूलों में जल्द से जल्द अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर अतिथि शिक्षक प्रदेशभर में प्रदर्शन करेंगे। 2 सितंबर को हर जिले में अतिथि शिक्षक रैली निकालने वाले हैं। वहीं 5 सितंबर, शिक्षक दिवस पर सीएम हाउस का घेराव करेंगे।

अतिथि शिक्षकों की प्रमुख मांगें

  • अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर अतिथि शिक्षकों की विभागीय पात्रता परीक्षा आयोजित कर नियमित शिक्षक बनाया जाए।
  • अतिथि शिक्षक पंचायत में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणाओं के समस्त आदेश अतिशीघ्र जारी किए जाएं।
  • अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर अतिथि शिक्षकों का पूरे एक साल का अनुबंध करने का आदेश जारी किया जाए।
  • शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का आदेश जारी किया जाए।
  • हर साल 4 अंक और अधिकतम 20 अंक बोनस देने का आदेश जारी किया जाए। अनुभव के आधार पर पात्रता परीक्षा लेने का आदेश जारी किया जाए।
  • महीने की निश्चित तारीख को मानदेय देने का आदेश जारी किया जाए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here