Home मध्यप्रदेश The accused who harassed and incited suicide was sent to jail, he...

The accused who harassed and incited suicide was sent to jail, he was in a relationship with the deceased for three years, as soon as the information of the new relationship was received | युवक-युवती के जले शव मिलने के मामले में खुलासा: आरोपी गिरफ्तार, नए संबंध के बारे में पता चलते ही कर रहा था परेशान – Chhatarpur (MP) News

14
0

[ad_1]

छतरपुर के थाना लवकुश नगर क्षेत्र में 10 दिन पहले एक मृतक एवं मृतिका का जला हुआ शव पेड़ से बंधा हुआ मिला था। मामले में पुलिस ने बुधवार को बताया कि आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी मोनू उर्फ अमर रजक निवासी बरों गांव जिला रीवा को गिरफ्तार कर जेल भेज द

.

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया, सबूत जुटाए गए। उसके बाद मर्ग पंजी बद्ध किया गया। जांच में सामने आया कि ब्लैकमेल एवं धमकाकर दोनों लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा था। लवकुशनगर थाना में आरोपी मोनू उर्फ अमर रजक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का अपराध पंजी बद्ध किया गया। अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से पुलिस को आरोपी की तलाश थी। उसके बाद थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर आरोपी मोनू उर्फ अमर रजक ने बताया कि मृतिका के उससे तीन-चार साल से संबंध थे। लेकिन 2 महीना पूर्व मृतका के मृतक से नए संबंध की जानकारी प्राप्त हुई थी। जिसके बाद आरोपी मृतक एवं मृतका को डरा धमकाकर एवं ब्लैकमेल कर प्रताड़ित कर रहा था।

पुलिस ने आरोपी मोनू उर्फ अमर रजक को बुधवार की देर शाम न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया है। लवकुशनगर थाना प्रभारी प्रशांत सेन ने बताया कि इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे पूछताछ करने में आरोपी ने गुनाह कबूल किया है। आज आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here