Home मध्यप्रदेश State Award Testing Camp at PM Shri Kendriya Vidyalaya Bairagarh | पीएमश्री...

State Award Testing Camp at PM Shri Kendriya Vidyalaya Bairagarh | पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय बैरागढ़ में राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर: भोपाल संभाग के 39 विद्यालयों के 209 स्काउट गाइड होंगे शामिल – Bhopal News

14
0

[ad_1]

भोपाल के पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय बैरागढ़ में पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनिल दास, ब्रिगेडियर 3 ई एम ई सेंटर के कमांडेंट व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने दीप प्रज्जवलन कर

.

केंद्रीय विद्यालय संगठन, भोपाल संभाग के राज्य पुरस्कार गाइड का संभाग स्तरीय टेस्टिंग कैंप (गाइड) के शुभारंभ अवसर पर किरण मिश्रा, डिप्टी डिविजनल कमिश्नर, भारत स्काउट एंड गाइड, भोपाल संभाग एवं सहायक आयुक्त केविसं, भोपाल संभाग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थी।

इस अवसर पर भरत कुमार बचले, डिस्ट्रिक्ट चीफ कमिश्नर, भारत स्काउट एंड गाइड, भोपाल संभाग एवं प्राचार्य पीएमश्री केवी बैरागढ़ ने अपने स्वागत भाषण में कैंप को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए मार्गदर्शन दिया।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक समूह गान व समूह नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के उप प्राचार्य रजनीश सिंह तोमर ने आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर किरण तिवारी, एम एल प्रसाद, ज्योति कुशवाहा, मनीष मिश्रा सहित स्काउट गाइड के सदस्य उपस्थित रहे। मंच संचालन जया भारती ने किया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here