[ad_1]

इस मामले में आज एसडीएम के साथ कोचिंग संचालकों की बैठक
.
दिल्ली में कोचिंग के बेसमेंट में हुए हादसे के बाद भोपाल में कोचिंग संस्थानों में बेसमेंट में पार्किंग के अलावा सभी तरह की गतिविधियों को रोक लगाई जा चुकी है। इस मामले को लेकर अहम बैठक गुरुवार दोपहर एसडीएम एमपी नगर कार्यालय में होगी। एमपी नगर में 40 बड़ी कोचिंग समेत 100 से ज्यादा कोचिंग संस्थान संचालित हो रहे हैं। कोचिंग संस्थानों को बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों की सूचना देनी होगी। अगर जानकारी नहीं देते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 2 अगस्त को हुई बैठक में उन्हें 2 सितंबर तक सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए गए थे।
एसडीएम एमपी नगर आशुतोष शर्मा ने बताया कि अभी तक किसी ने भी कोई जानकारी नहीं दी है। उन्होंने साफतौर पर निर्देश दिए हैं कि कोचिंग संस्थान बेसमेंट का उपयोग पार्किंग के अलावा किसी अन्य काम के लिए नहीं करेंगे। बच्चों की क्लास से लेकर ऑफिस और कबाड़ तक नहीं रख सकेंगे। मुख्य रूप से फायर ऑडिट कराना और उसका प्रमाण पत्र लेना होगा।
[ad_2]
Source link

