Home मध्यप्रदेश Daksh Nayak got gold in roll ball skating | दक्ष नायक को...

Daksh Nayak got gold in roll ball skating | दक्ष नायक को रोल बॉल स्केटिंग में गोल्ड: मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के छात्र ने जीती राज्य स्तरीय अंडर-14 प्रतियोगिता – Bhopal News

13
0

[ad_1]

मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के कक्षा सातवीं के दक्ष नायक ने राज्य स्तरीय अंडर -14, रोल बॉल स्केटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। प्रतियोगिता का आयोजन 26अगस्त (सोमवार) को कैंपियन स्कूल भौंरी भोपाल में किया गया था।

.

विद्यालय प्राचार्य, कोऑर्डिनेटर सहित समस्त शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्र के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। दक्ष ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के स्केटिंग प्रशिक्षक राकेश पाटिल को दिया। इससे पूर्व दक्ष ने जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया में स्वयं की प्रतिभा को साबित कर अपना स्थान राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बनाया था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here