Home मध्यप्रदेश A Purse Full Of Notes Was Found Abandoned On The Road, Youth...

A Purse Full Of Notes Was Found Abandoned On The Road, Youth Went To The Police With No Intention Of Wavering – Madhya Pradesh News

13
0

[ad_1]

A purse full of notes was found abandoned on the road, youth went to the police with no intention of wavering

असल मालिक को नोटों से भरा पर्स सौपता युवक

विस्तार


आज भी ईमानदार लोगों की कमी नहीं है। एक युवक ने ईमानदारी की मिसाल पेश कर यह साबित कर दिया है। रुपयों से भरा एक पर्स सड़क पर लावरिस हालत में एक युवक को दिखाई पड़ा। युवक ने जब उसे खोल कर देखा तो उसमें 500 रुपए की कई नोट थे, लेकिन युवक की नीयत रुपए से भरे पर्स को देख नहीं डोली और वह नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंचा और पुलिस को नोटों से भरे पर्स को सौंप कर उसके असल मालिक तक पहुंचाने की विनती करने लगा। पुलिस कर्मियों ने जब पूरा माजरा समझा तब वह खुद उस युवक को धन्यवाद देते हुए पर्स में रखे कागजात की पड़ताल की। असल मलिक का पता लगाकर उसे कोतवाली बुलाया और रुपयो से भरे पर्स को युवक के हाथ से पर्स के सही मालिक को सौप दिया है।

Trending Videos

बताया गया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के कांग्रेस भवन के सामने बुधवार दोपहर राहुल मोरजानीए को सड़क पर लावारिस हालत में पर्स पड़ा दिखाई दिया। राहुल ने उठाकर जब पर्स को खोल कर देखा गया तो उसमें 10500 रुपए नगद थे, और कुछ जरूरी कागजात भी पर्स में मौजूद थे। राहुल को जिस स्थान में पर्स मिला वहीं समीप राहुल की चाय-नाश्ते की दुकान है। युवक ने अपनी दुकान छोड़कर पर्स के मालिक की जानकारी आसपास पता लगाई लेकिन असल मालिक का पता नहीं लग पाया। इसके बाद युवक कोतवाली पुलिस के पास पहुंचा और कोतवाली पुलिस को पूरी जानकारी दी। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने पर्स में रखे कागजातों की पड़ताल की तब पता लगा कि यह पर्स का मालिक संतोष यादव निवासी ग्राम हरदी थाना सोहागपुर है। उसे फोन कर कोतवाली बुलाया गया। संतोष ने पुलिस से बताया कि वह घर से पैसे लेकर बैंक जा रहा था, तभी रास्ते में पैसों से भरा पर्स कहीं गिर गया। जिसकी वह तलाश कर रहा था और काफी परेशान था, तभी उसे कोतवाली से फोन पहुंच गया।

कोतवाली पुलिस द्वारा राहुल के हाथों से पर्स के असल मलिक संतोष को नोटों से भरा पर्स सौंप दिया गया है। कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र तिवारी ने बताया कि चाय नाश्ते की दुकान लगाने वाले युवक को सड़क पर लावारिस हालत में नोटों से भरा एक पर्स मिला था, जिससे वह कोतवाली लेकर पहुंचा। पर्स में रखे कागजात से उसके असल मलिक का पुलिस के द्वारा पता लगाया गया है, और युवक के हाथों से असल मालिक को सौंप दिया गया है। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here