Home मध्यप्रदेश SGFI District Level Taekwondo Championship concludes | एसजीएफ़आई डिस्ट्रिक्ट लेवल ताइक्वांडो चैंपियनशिप...

SGFI District Level Taekwondo Championship concludes | एसजीएफ़आई डिस्ट्रिक्ट लेवल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का समापन: आईईएस स्कूल ने मारी बाजी, अंडर-17 में कनिष्क और अंडर-19 में रितिका ने जीता गोल्ड – Bhopal News

14
0

[ad_1]

आईईएस पब्लिक स्कूल भोपाल में चल रहे एसजीएफ़आई डिस्ट्रिक्ट लेवल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का समापन रविवार को किया गया। जिसमें आईईएस स्कूल की छात्राओं ने बाजी मारी। अंडर-17 में कनिष्क राठौड़ (52 किग्रा)- गोल्ड और अंडर-19 में रितिका कालाकोटी ने गोल्ड हासिल क

.

अंडर-17 गर्ल्स विजेता

माही नागर (32 किग्रा)- गोल्ड, मानसी अतुलकर (35 किग्रा) – गोल्ड, प्रियदर्शनी यादव- सिल्वर, मनीषा दांगी (38 किग्रा) गोल्ड – अनुश्री गुजरे-सिल्वर, निशिका कुंडलेकर (42 किग्रा) गोल्ड, शैली शुक्ला – सिल्वर, निविका कल्याणे (44 किग्रा) गोल्ड, दिव्या सिलावट, सिल्वर, जानवी सिंह (46 किग्रा) गोल्ड, अलीशा खान सिल्वर, अनुष्का दुबे (49 किग्रा)- गोल्ड, मिन्ज़ा खान सिल्वर, कनिष्क राठौड़ (52 किग्रा) गोल्ड, पूर्णिमा गिरि, सिल्वर, मिताली सोनवणे (55 किग्रा)- गोल्ड, एंजल जाटव सिल्वर, लावण्या जैन (59 किग्रा) गोल्ड, रजत – इशिता गुप्ता महक (63 ,किलो) गोल्ड, रजत – गीतेश्वरी, पूनम धुर्वे- (68 किग्रा) गोल्ड, लिथिका सिल्वर|

अंडर-19 गर्ल्स विजेता

रितिका कालाकोटी- गोल्ड , सानिया मेवाड़ा- सिल्वर

अंडर- 17 ब्वॉयज विजेता

कुणाल पटेल (35 किग्रा) गोल्ड, मोहम्मद अमीर सिल्वर, शिवांश धुर्वे (41 किग्रा) गोल्ड, शेख साहिल- सिल्वर, अंगद खांबरा (45 किग्रा) गोल्ड, जुनेद खान- सिल्वर, अभि शर्मा (48 किग्रा) गोल्ड, सुदर्शन – सिल्वर

अंडर-19 ब्वॉयज विजेता

अंकित परमार (45 किग्रा)- गोल्ड, रौनक बरेठा – सिल्वर, योगेश कोटवार (48 किग्रा)- गोल्ड, श्लोक शुक्ला सिल्वर, प्रिंस मिश्रा (63किग्रा)- गोल्ड, अब्दुल अयान सिल्वर|

पुरस्कार वितरण डीन सपना मालवीय डीन द्वारा किया गया। उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियो को बधाई दी और कहा दोनों ही वर्ग एवं सभी एज ग्रुप में जीतने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः गोल्ड एवं सिल्वर मेडल के साथ सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।

बता दें कि प्रतियोगिता में भोपाल शहर के लगभग 200 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। आईईएस पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता को ब्वॉयज एवं गर्ल्स दो वर्गो में विभाजित किया गया था। अंडर 14 ,अंडर 17 एवं अंडर 19 ग्रुप के प्रतिभगियों ने हिस्सा लिया और अपने जौहर दिखाये।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here