Home मध्यप्रदेश Salary of seven officers will be cut | सात अधिकारियों का कटेगा...

Salary of seven officers will be cut | सात अधिकारियों का कटेगा वेतन: टीएल बैठक में गायब होने पर कलेक्टर ने दिया दंड – Morena News

13
0

[ad_1]

मुरैना में साप्ताहिक बैठक हर सोमवार को आयोजित की जाती है। स्इस टीएल बैठक में सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी बैठते हैं। इस बार बैठक में सात अधिकारी नदारद रहे, जिस पर कलेक्टर अंकित अस्थाना ने सभी सात अधिकारियों का 3 दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी किए

.

बता दें कि, इस बैठक में लंबित पत्रों की समीक्षा कलेक्टर द्वारा की जाती है। किन्तु 27 अगस्त को टीएल बैठक से 7 अधिकारी बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये। जिस कारण उनके विभागों की समस्या का समाधान बैठक में नहीं हो सका। उन अधिकारियों का कलेक्टर अंकित अस्थाना ने 3-3 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये है। जिनमें जनपद सीईओ पोरसा देवेन्द्र जैन, जनपद सीईओ पहाडगढ़ रामपाल करजरे, जनपद सीईओ कैलारस, सीएमओ बानमौर, सीएमओ अम्बाह शाबिर कौशर, जिला शिक्षा अधिकारी एके पाठक तथा जौरा सिंचाई विभाग के उपयंत्री शामिल हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here