Home मध्यप्रदेश Maihar News: Dead Body Buried After Doing Tantra Kriya When Police Dug...

Maihar News: Dead Body Buried After Doing Tantra Kriya When Police Dug The Grave They Found Dog Corpse – Amar Ujala Hindi News Live

35
0

[ad_1]

Maihar News: Dead body buried after doing Tantra Kriya when police dug the grave they found dog corpse

कब्र में मिला कुत्ते का शव।
– फोटो : MP Crime News

विस्तार


मध्य प्रदेश की मैहर पुलिस के साथ जन्माष्टमी के दिन एक अनोखी घटना घटित हो गई, जिसने दृश्यम फिल्म की याद दिला दी। दसअसल, जिले के अमरपाटन थाना के मौहरिया लालन गांव में पुलिस को तंत्र-मंत्र के बाद शव दफनाने की सूचना मिली। सूचना पर अमरपाटन पुलिस और कार्यपालिक मजिस्ट्रेट टीम के साथ गांव पहुंचे और कब्र की खुदाई शुरू की गई। 

Trending Videos

थोड़ी सी खुदाई के बाद कब्र  से गंध आने लगी। इससे पुलिस टीम का शक और गहरा गया, गंध के कारण उन्होंने रुमाल से मुंह ढक लिया। लेकिन, कुछ देर जो सामने था वह देखकर सभी लोग हैरान रह गए।  ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कब्र में जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता दफन था। जिसे देखने के बाद वहां मौजूद सभी लोगों को दृश्यम फिल्म का चर्चित सीन याद आ गया।  

कब्र के पास मिठाई के डिब्बे और अगरबत्ती होने से लोगों को हुआ शक 

जानकारी के अनुसारा गांव में कब्र के पास मिठाई का डिब्बा, पूजा-पाठ की सामग्री और जली हुई अगरबत्ती देखकर लोगों को शक हुआ कि अज्ञात लोगों ने तांत्रिक क्रिया के बाद किसी इंसान का शव दफना दिया है। सूचना पर थाना प्रभारी अमरपाटन केपी त्रिपाठी और तहसीलदार आरडी साकेत मौके पर पहुंचे। मौके की जांच पड़ताल से लगा कि यहां कोई तांत्रिक क्रिया हुई है। जिसके बाद तहसीलदार ने कब्र को खोदने की अनुमति दी। करीब तीन घंटे की मेहनत के बाद जब कब्र खोदी गई तो उसमें से कुत्ते का शव निकला।  

तीन दिन पहले हुई थी कुत्ते की मौत

थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने बताया कि कब्र में पालतू कुत्ते का शव मिला था। उसके मालिक ने बताया कि तीन दिन पहले उसके कुत्ते की मौत हो गई थी। शव को खुले में फेंकने के बजाय उसने दफना दिया गया था। हालांकि, जन्मअष्टमी के दिन इस तरह की अफवाह उड़ने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here