[ad_1]
अशोकनगर में श्री कृष्ण जन्म महोत्सव की आधी रात तक घूम रही। शहर के हृदय स्थल गांधी पार्क पर श्री गोकुल समाज सेवा संस्थान के द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में शहर के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
.
देर शाम से मटकी फोड़ने का प्रयास जारी हुआ, इस दौरान रात 12 बजे जागीर इलेवन की टीम ने मटकी फोड़ी। मटकी फोड़ने वाली टीम को 51 सौ से पुरस्कृत किया गया।
जिले भर के कई स्थानों पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता हुई थी। लेकिन बड़े स्तर पर शहर के गांधी पार्क पर यह आयोजन किया गया था, जिसमें हजारों की संख्या में आधी रात तक लोग बैठे रहे और युवाओं के द्वारा किए जा रहे मटकी फोड़ने के प्रयास का आनंद लेते रहे। साथ ही हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जय कर के नारे से पूरा इलाका गूंजता रहा।

मटकी 18 फीट की ऊंचाई पर टंगी गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से नीचे भूसा के कट्टे भरकर लगाए गए थे साथ ही उनके ऊपर घास डाली गई थी ताकि मटकी फोड़ने के दौरान अगर कोई गिरे तो किसी भी प्रकार की हानि ना हो। इस आयोजन में विधायक हरी बाबू राय सहित शहर एवं आसपास के इलाकों के लोग मौजूद रहे।

[ad_2]
Source link

