Home मध्यप्रदेश Kotwali police took out a procession of the murderers | कोतवाली पुलिस...

Kotwali police took out a procession of the murderers | कोतवाली पुलिस ने निकाला हत्यारों का जुलूस: फव्वारा चौक हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने कोतवाली से न्यायालय तक लेकर पैदल लेकर पहुंची – Chhindwara News

15
0

[ad_1]

2 दिन पहले फवारा चौक में हुई एक युवक की हत्या के मामले में पकड़े गए आरोपियों का आज कोतवाली पुलिस ने जुलूस निकाला। कोतवाली दीआई उमेश गोलानी और उनकी टीम मुख्य आरोपी हैदर अली और गोटिया खान सहित अन्य आरोपियों को पैदल कोतवाली से न्यायालय तक लेकर गई।

.

लंबे समय के बाद कोतवाली पुलिस ने किसी बदमाश का जुलूस निकाला है आपको बताने की दो दिन पहले हैदर और गोटिया खान ने फवारा चौक पर देर रात अपने एक साथी सम्भू पर लाठियां डंडे से हमला कर दिया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी ।

पुलिस ने मामले में तत्काल आरोपियों की एक दिन पहले गिरफ्तारी की थी जिसमें पुलिस ने आरोपी हैदर अली, संत कुमारी, गोटिया खान और एक नाबालिग पर 103(1), 296, 115(2), 351 (2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।

उठे थे पुलिस व्यवस्था पर सवाल

इस हत्याकांड के बाद पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठे थे थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुए इस हत्या के बाद यह आरोप लगे थे कि आखिरकार पुलिस शहर के अंदर सही तरीके से गश्त क्यों नहीं कर रही है। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को पकड़ लिया था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here