Home मध्यप्रदेश Indore: Former Minister Nayak Said – Seeing The Character Of Ram, The...

Indore: Former Minister Nayak Said – Seeing The Character Of Ram, The People Were Self-disciplined, Hence It W – Amar Ujala Hindi News Live – Indore:पूर्व मंत्री नायक बोले

31
0

[ad_1]

Indore: Former minister Nayak said - Seeing the character of Ram, the people were self-disciplined, hence it w

राम पर विचार वक्त करते पूर्व मंत्री नायक।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इंदौर में विचार मंच द्वारा सनातन धर्म, संस्कृति और परंपरा के वाहक श्रीराम विषय पर व्याख्यान आयोजित किया। गांधी हाल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री व कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने श्रीराम के जीवन से जुड़े प्रसंग सुनाए।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि राम का हद्य दूसरे की पीड़ा से दुखता था। उनका चरित्र दूसरों के लिए आदर्श था।राम सदाचारी और दयावान थे। प्रजा अपने राजा को देखकर स्व अनुशासन में रहती थी। इसलिए रामराज्य कहलाता था। यदि राजा की कथनी और करनी मेें अंतर होगा तो प्रजा में भी उनका आदर नहीं करेगी।

 

नायक ने कहा कि युद्ध के समय राम के समय किसी से रथ नहीं मांगा। सत्य और वीरता ही उनका रथ था। उन्होंने वानर सेना के साथ ही युद्ध लड़ा और रावण को हराया। राम को खुद पर भरोसा था। 

नायक ने कहा कि राम सहिष्णुता, दया और सत्य के वाहक है। जीवन मेें जब भी दुख और नाकामी घेर ले तो रामनाम का जाप ही रास्ता है, जो आपके भीतर की नकारात्मकता को दूर करेगा।

कार्यक्रम में कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा, राजेश चौकसे, गिरधर नागर, सदाशिव यादव, अफसर पटेल, अमन बजाज, अमित चौरसिया, अनिल यादव सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे। नायक का सम्मान पूर्व कुलपति भारत छपरवाल, श्याम सुंदर यादव ने किया। संचालन शफी शेख ने किया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here