[ad_1]

मंगलनाथ मार्ग स्थित शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण सोमवार को केंद्रीय आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव ने किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि उज्जैन स्थित इस शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय को शीघ्र
.
इससे पूर्व केंद्रीय आयुष मंत्री ने महाविद्यालय में संचालित विविध उपक्रम जैसे नवनिर्मित जिम, रसशाला (फॉर्मेसी), टर्फ ग्राउंड एवं नवीन वनौषधि उद्यान का अवलोकन किया। साथ ही महाविद्यालय में एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत रुद्राक्ष के पौधे का रोपण भी किया। प्राचार्य डॉ. जेपी चौरसिया ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय उज्जैन को अभा आयुर्वेद संस्थान बनाने के लिए पूर्व में भी आग्रह किया है। आयुर्वेद संस्थान बनने से विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने के साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता भी बढ़ेगी और मालवांचल और आसपास राज्यों के रोगी भी लाभांवित होंगे। संस्थान के आने से आयुर्वेद के क्षेत्र में नवीनतम शोध कार्य भी हो सकेंगे।
धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के समस्त प्रोफेसर, चिकित्सा अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने मंत्री जाधव का अभिनंदन किया। इस अवसर पर डॉ. ओपी व्यास, डॉ. नरेश जैन, डॉ. मुकेश गुप्ता, डॉ. योगेश वाने, डॉ. शिरोमणि, डॉ. दिवाकर पटेल, डॉ. रामतीर्थ शर्मा, डॉ. आशीष शर्मा, डॉ. ज्योति पांचाल एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। संचालन डॉ. अजयकीर्ति जैन ने किया। आभार डॉ. नृपेंद्र मिश्र ने किया।
उज्जैन में मनेगा आयुर्वेद पर्व, 3 दिन होंगे आयोजन
अभा आयुर्वेद महासम्मेलन एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयुर्वेद पर्व का आयोजन उज्जैन में होगा। इसमें केंद्रीय आयुष मंत्री प्रताप राव गणपत राव जाधव शामिल होंगे। आयोजन तीन दिन तक चलेगा।
अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के महामंत्री वैद्य एसएन पांडे ने बताया आयुर्वेद महासम्मेलन की जिला शाखा की ओर से केंद्रीय आयुष मंत्री प्रताप राव गणपत राव जाधव का स्वागत कर तीन दिवसीय आयुर्वेद पर्व के शुभारंभ के लिए निमंत्रण दिया। उन्होंने स्वीकृति प्रदान की है। डॉ. वैद्य ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर आयुर्वेद पर्व को अब जनवरी 2025 में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए कालिदास अकादमी या आयुर्वेदिक कॉलेज में से एक जगह का चयन पर विचार हो रहा है।
[ad_2]
Source link

