[ad_1]
राजगढ़ से तीर्थ यात्रा पर निकले खिलचीपुर के प्रसिद्ध कृष्ण भक्त गिरिराज गुप्ता (भगतजी) की जन्माष्टमी पर हार्टअटैक से मौत हो गई। वहां मथुरा, जतीपुरा में गिरिराज जी और खाटू श्याम के दर्शन करने के बाद श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने नाथद्वारा जा रहे थे। तभी
.

सोमवार को राजस्थान के नाथद्वारा से उनका शव ख़िलचीपुर पहुचा । तो पूरे नगर में शोक की लहर छा गई । शाम को नगर के बस स्टैंड स्थित उनके घर से शव यात्रा शुरू हुई । जिसमे झांसी से संत राजेन्द्र दास जी महाराज, इंदौर के क्षेत्र क्रमांक 1 के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, राजगढ़ के पूर्व विधायक रघुनन्दन शर्मा सहित बड़ी संख्या में रिश्तेदार, समाजजन सहित नगर के लोग शामिल हुए । शान्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया । उन्हें उनके बड़े बेटे विशाल गुप्ता ने मुखाग्नि दी ।
21अगस्त को निकले थे तीर्थ यात्रा पर
कृष्ण भक्त गिरिराज गुप्ता (65) अपनी पत्नी संतोष बाई (60) के साथ 21 अगस्त को तीर्थ दर्शन करने निकले । 23 को अगस्त को उन्होंने मथुरा में यमुना मैय्या की चुनरी यात्रा में भाग लिया था । जिसके बाद उसी दिन उन्होंने जतीपुरा में पहुंचकर पत्नी के साथ गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा की थी।

जिसके बाद अगले दिन वहां खाटू श्याम दर्शन करने पहुचे और वहां से जन्माष्टमी पर श्रीनाथ के दर्शन करने नाथद्वारा जाने के लिए बस से निकले थे । तभी रविवार को रात 3 बजे उन्हें राजस्थान के नाथद्वारा के समीप पहुचने पर चलती बस में हार्ट अटैक आ गया । बस में सवार लोगो ने एम्बुलेंस बुलाई और उन्हें एम्बुलेंस से नाथद्वारा पहुचाया । जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
[ad_2]
Source link



