Home मध्यप्रदेश A huge procession was taken out in Sehore on the occasion of...

A huge procession was taken out in Sehore on the occasion of Janmashtami | जन्माष्टमी पर सीहोर में निकाला विशाल चल समारोह: प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर हुई शामिल, संकल्प वृद्धाश्रम में चार दिनों तक चलेगा जन्माष्टमी पर्व – Sehore News

18
0

[ad_1]

सोमवार को जिले भर में जन्माष्टमी का त्योहार परंपरागत रूप से मनाया जा रहा है। जिला मुख्यालय पर विशाल चल समारोह निकाला गया। जिसमें प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

.

सर्व यादव समाज ने स्थानीय कोतवाली चौराहे पर हिंदी उत्सव समिति द्वारा निकाले गए चल समारोह में शामिल श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर एवं वरिष्ठ नागरिकों को पुष्प माला पहना कर स्वागत किया। भगवान श्री कृष्ण की पूजन आरती कर सभी की सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, महेश दुबे, शंकर प्रजापति, सुभाष शर्मा, नंद किशोर राठौर, राजेंद्र वर्मा, बाबू प्रजापति, सुनील अग्रवाल, दिलीप गांधी, पुरुषोत्तम मीणा, यश दुबे, विजय दुबे, अजय दुबे मौजूद रहे।

वहीं, हर साल की तरह इस साल भी शहर के संकल्प वृद्धाश्रम में चार दिवसीय जन्माष्टमी का पर्व आस्था और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। महोत्सव का समापन आगामी एकादशी को किया जाएगा। जिसके पहले दिन श्रद्धा भक्ति सेवा समिति की अध्यक्ष निशा सिंह, जितेन्द्र तिवारी, मनोज दीक्षित मामा, संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र की ओर से नटवर कुशवाहा, विकास अग्रवाल, अमित जैन आदि ने यहां पर रह रहे दो दर्जन से अधिक वृद्धजनों को फल और फलिहारी खिचड़ी का वितरण किया। इस मौके पर पंडित सुनील पाराशर सहित अन्य भजन गायकों ने मधुर संगीत के साथ भजनों की प्रस्तुती दी।

सोमवार को जन्माष्टमी के पहले दिन वृद्धाश्रम में बुजुर्गों ने धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई। संकल्प वृद्धाश्रम में बुजुर्गों का कहना है कि वो कभी अपनों के बीच बड़े ही विधि विधान से जन्माष्टमी मनाते थे, लेकिन भाग्य का चक्र ऐसा है कि अब अपने जैसे ही साथियों के साथ जन्माष्टमी मनाना पड़ रहा है। वृद्धाश्रम में भी बुजुर्गो ने अपने हिसाब से व्रत रखकर जन्माष्टमी मनाई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here