[ad_1]

सागर में कैंडल मार्च
विस्तार
कोलकाता सहित देश के अन्य हिस्सों बेटियों के साथ दुष्कर्म और हत्या जैसी हृदय विदारक घटनाओं के विरोध में लीगल राइट्स काउंसिल ऑफ इंडिया एवं नगर की सामाजिक संस्थाओं द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें सांसद लता वानखेड़े विधायक शैलेंद्र कुमार जैन, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, लीगल राइट्स काउंसिल ऑफ इंडिया की प्रदेश उपाध्यक्ष अनुश्री शैलेंद्र कुमार जैन सहित सामाजिक संगठन स्वयं सेवी संस्थाएं राजनीतिक कार्यकर्ता, चिकित्सक, इंजीनियर, वकील, प्राध्यापक मुख्य रूप से शामिल हुए।
कैंडल मार्च शहर के चकराघाट से प्रारंभ हुआ जो कोतवाली होते हुए तीन बत्ती पहुंचा। जहां छात्र-छात्राओं द्वारा ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए नुक्कड़ नाट्क प्रस्तुत किया गया। नुक्कड़ नाट्य में कलाकारों ने भाव विभोर कर देने वाली प्रस्तुति दी, जिसके बाद उपस्थित जन समूह की आंखों से आंसू छलक उठे। प्रस्तुति उपरांत सभी ने मौन धारण कर दिवंगत बेटियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम उपरांत मीडिया से चर्चा करते हुए आयोजक अनुश्री शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि कलकत्ता सहित देश विभिन्न कोनों से घिनौनी घटनाओं की खबरों से मन आक्रोशित है, पीड़ा से भरा हुआ है। अब समय आ चुका है कि बहन बेटियों व समस्त मातृ शक्ति को स्वयं गोविंद बनकर विकृत मानसिकता के लोगो का दहन करना होगा।
उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि नारी शक्ति को सशक्त और सक्षम बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जाए। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि वर्तमान समय में नारी शक्ति सहित समूचे देश वासियों के दिल में आक्रोश की ज्वाला धधक रही है। कलकत्ता में हुई शर्मशार करने वाली घटना ने मन मस्तिष्क को झकझोर दिया। महिला उत्पीड़न बंगाल में चरम पर है और वहां की सरकार चुप्पी साधे हुई बैठी है। सांसद लता वानखेड़े ने कहा कि आज के समय की मांग है कि मातृ शक्ति आगे आकार सशक्त और सक्षम बनकर विकृत मानसिकता वाले लोगों का सामना करना, ताकि किसी बहिन बेटी की तरफ आंख उठाने का दुस्साहस न कर सकें। आयोजन मैं बड़ी संख्या मैं महिलाओं तथा युवतियों ने हिस्सा लिया।
[ad_2]
Source link

