[ad_1]

बड़वानी जिले के अंजड नगर बसस्टैंड के पास आशीर्वाद नगर स्थित श्री श्याम मंदिर कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के लिए तैयार है। मंदिर में बड़े ही हर्षोउल्लास और धार्मिक आयोजन के साथ जन्माष्टमी मनाया जाएगा।
.
श्याम मंदिर समिति ने बताया कि सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर श्याम मंदिर के पट सुबह 6 से रात 12 बजे भगवान के जन्मोत्सव के बाद तक भक्तों के दर्शनों के लिए खुले रहेंगे। पंडित वैदिकमंत्रोच्चार सोमवार को सुबह मंदिर में स्थापित श्याम बाबा, श्री राधाकृष्ण दरबार, श्री राम दरबार, सालासर बालाजी, पशुपतिनाथ महादेव की पूजन अर्चन और आकर्षण श्रंगार कर प्रातः कालीन आरती की जाएगी। शाम 7:15 बजे सायंकालीन आरती के बाद भजन गायक भगवान के जन्मोत्सव तक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे। रात 12 बजे भगवान के जन्मोत्सव के समय लड्डू गोपाल का पूजन अर्चन कर पालने में झुलाया जाएगा तथा लड्डू गोपाल की महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया जाएगा।
इस मंदिरों में भी होगी पूजन अर्चन-
शहर की अंबिका गली स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर और गढ़ी मोहल्ला स्थित श्रीराम मंदिर में भी जन्माष्टमी पर्व धूम धाम से मनाया जाएगा। शाम की आरती के बाद यहां भी भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जन्मोत्सव के समय रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के पूजन अर्चन के बाद महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया जाएगा। पर्व को लेकर भक्तों ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है।
रक्षाबंधन भी मनाया जाएगा-
सोमवार को जन्माष्टमी पर्व पर शहर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र में रक्षाबंधन पर्व भी मनाया जाएगा। शुभ मुहूर्त में बहने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर भाइयों की लंबी उम्र की कामना कर उनसे रक्षा का वचन लेगी।
त्योहार को लेकर बाजार में काफी चहल पहल देखी जा रही है तथा बाजार गुलजार नजर आ रहा है। शबर के मुख्य बड़वानी-ठीकरी मार्ग पर राखियों की कई दुकानें सजी है।
[ad_2]
Source link

