[ad_1]
बड़वानी जिले में मानसून के एक बार फिर सक्रिय हो जाने से रविवार सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है। रविवार को दिनभर लगातार बारिश का दौर जारी रहा। खबर लिखे जाने तक बारिश का सिलसिला जारी था। लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं नदी-नाले भी उफ
.
मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। बारिश को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है। लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है। रविवार को शहर में भी दिनभर बारिश का दौर जारी रहा। बारिश से सड़कों की हालत और अधिक दयनीय हो गई। सीवरेज लाइन के काम के कारण सड़कों की हालत पहले ही खराब थी। वहीं तेज बारिश के बाद सड़कों की हालत और अधिक बदतर हो गई है। जिलेभर में रविवार को सुबह से लेकर रात तक लगातार बारिश होते रही।
पानसेमल क्षेत्र में भारी बारिश को लेकर पुलिस अलर्ट
रविवार को पानसेमल पुलिस द्वारा पानसेमल क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर जारी हुए बारिश के अलर्ट के चलते प्रशासन के साथ मिलकर लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई। एसपी पुनीत गेहलोद के निर्देश तथा एएसपी अनिल पाटीदार व राजपुर एसडीओपी महेश सुनईया के मार्गदर्शन में पानसेमल थाना प्रभारी मंशाराम वगेन द्वारा थाना पानसेमल क्षेत्र में पानसेमल नगर सहित जिलेभर में बारिश को लेकर जारी अलर्ट से ग्रामीणों को अवगत कराया। लगातार दो-तीन दिनों से क्षेत्र में हो रही वर्षा से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। जिसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं।
पानसेमल तहसीलदार सुनील सिसोदिया ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में चौकीदारों से संपर्क कर जानकारी ली जा रही है। साथ ही अपील की गई है कि सभी अपने घरों में ही रहें। अति आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकलें और रपट और पुलियाओं पर पानी होने पर उसे पार ना करें। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग द्वारा पानसेमल सहित अन्य स्थानों पर भारी बारिश होने का रेड अलर्ट घोषित किया गया था।


[ad_2]
Source link

