[ad_1]
रायसेन में लगातार 12 घंटे से बारिश के चलते निकली बस्तियां जलमग्न हो गई। सांची ब्लॉक के ग्राम सांचेत गांव में पानी भर गया। जिससे को अपने घरों में कैद हो गए। गांव में करीब 4 से 5 फीट पानी भरा हुआ है। शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भी जलमग्न हो गई।
.
रायसेन जिले की तहसील बेगमगंज सबसे अधिक 135 मिली मीटर बारिश होने से चारों तरफ के नदी नाली उफान पर हैं, बीना बांध परियोजना से ज्यादातर नदी नालों पर उफान है। जिस कारण सागर से भोपाल का और बेगमगंज से रायसेन का सड़क संपर्क टूट गया है।
रायसेन में बारिश के बीच बाइपास रोड पर आया 10 फीट का अजगर
रायसेन में बारिश के बीच बीती रात शहर के पहाड़ी से लगे बाइपास रोड पर करीब 10 फीट का अजगर आ गया। जिसके चलते कुछ देर ट्रैफिक भी रुका रहा, लोगों द्वारा अजगर का वीडियो बनाया गया। वन विभाग को बाइपास रोड पर अजगर होने की सूचना दी गई।
देखिए फोटोज…




[ad_2]
Source link

