Home मध्यप्रदेश Vande Bharat and Bhopal Express canceled in September | सितंबर में वंदे...

Vande Bharat and Bhopal Express canceled in September | सितंबर में वंदे भारत और भोपाल एक्सप्रेस रहेगी निरस्त: रोजाना इन दो ट्रेनों से 4 हजार से अधिक यात्री करते हैं सफर – Bhopal News

12
0

[ad_1]

सितंबर माह में वंदे भारत और भोपाल एक्सप्रेस से दिल्ली या ग्वालियर, झांसी आगरा सफर करने जा रहे हैं तो यह खबर सिर्फ आपके लिए है, क्योंकि पलवल रेलवे स्टेशन पर रेलवे के मेंटेनेंस कार्य किए जाने हैं। इस कार्य के कारण भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली वंदे भा

.

यह ट्रेने निरस्त
12155 रानी कमलापति – निजामुद्दीन एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 6, 07, 08, 09, 10, 11, 12, 13, 14 और 15 सितंबर को निरस्त रहेगी।
12156 (निजामुद्दीन – रानी कमलापति एक्सप्रेस) अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 6, 07, 08, 09, 10, 11, 12, 13, 14 और 15 सितंबर को निरस्त रहेगी।
20171 रानी कमलापति – निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 17 सितंबर को निरस्त रहेगी।
20172 निजामुद्दीन – रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 17 सितंबर को निरस्त रहेगी।

भोपाल रेल मंडल से रोजाना 4 हजार से अधिक यात्री करते हैं सफर।

भोपाल रेल मंडल से रोजाना 4 हजार से अधिक यात्री करते हैं सफर।

यह ट्रेन आगरा पर होगी खत्म
12192 जबलपुर – निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक आगरा कैंट स्टेशन तक ही जाएगी।
12191 निजामुद्दीन- जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक आगरा कैंट स्टेशन से प्रारंभ होगी।

इस ट्रेन का रूट किया परिवर्तित
12191 निजामुद्दीन – जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 29, 30, 31 अक्टूबर, 01, 02, 03, 04, 05 को परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट होकर जाएगी। भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि यात्री असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 रेल मदद से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके यात्रा करें।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here