Home मध्यप्रदेश Two thousand Shrimali Brahmins from across the country will gather in Indore...

Two thousand Shrimali Brahmins from across the country will gather in Indore | इंदौर में एकत्रित होंगे देशभर के दो हजार श्रीमाली ब्राह्मण: अनंत चतुर्थी उद्यापन का होगा आयोजन, पर्यावरण संरक्षण की लेंगे शपथ – Indore News

14
0

[ad_1]

एक श्रीमाली श्रेष्ठ श्रीमाली के मूल मंत्र के साथ देशभर से इंदौर में लगभग 2 हजार श्रीमाली ब्राह्मण एकत्रित होंगे। 17 सितंबर, मंगलवार को अनंत चतुर्थी का महापर्व मनाया जाएगा। अनंत चतुर्थी उद्यापन का भव्य आयोजन किया जाएगा। इंदौर में पहली बार होने जा रहे

.

श्रीमाली ब्राह्मण समुदाय द्वारा आपसी विचार विमर्श कर एक पहल शुरू की जाएगी, जिसमें समस्त समाज जनों से प्री-वैडिंग शूट्स नहीं करने का निवेदन भी किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक अश्विन शर्मा,आलोक ओझा,दीपक व्यास, डॉ. मंजू व्यास, वीणा ओझा एवं हेमलता व्यास ने बताया की इस आयोजन में इंदौर का संत समाज एवं वरिष्ठ समाज सेवी भी उपस्थित रहेंगे। पिछले 12 वर्षों से इंदौर के सभी श्रीमाली परिवारों को एकजुट करने का प्रयास श्रीमाली ब्राह्मण मारवाड़ा थोक ट्रस्ट कमेटी, इंदौर (म. प्र.) द्वारा किया जा रहा है। इंदौर शहर में दो भव्य धरोहरों का पुनर्निर्माण के साथ-साथ, समाज के एकीकरण के प्रयासों में ट्रस्ट कमेटी ने अन्य समितियों और समूहों को जोड़कर कई आयोजन किए हैं।

अब तक किए गए प्रमुख कार्यक्रम निम्नलिखित हैं –

1. अन्नकूट एवं दिवाली मिलन समारोह (प्रति वर्ष)।

2. समाज के सभी होनहार छात्रों को छात्रवृत्ति।

3. चिकित्सा शिविर का आयोजन।

4. चिकित्सा आर्थिक सहायता में 2 लाख रुपए तक का वितरण।

5. समाज के चिकित्सकों का विशेष सम्मान।

6. महालक्ष्मी पाटोत्सव आयोजन (प्रति वर्ष)।

7. राम नवमी का आयोजन (प्रति वर्ष)।

8. होली ढूंढ का आयोजन (प्रति वर्ष)।

9. सामूहिक उद्यापन।

10. परशुराम यात्रा का स्वागत (प्रति वर्ष)।

11. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता के साथ ही कोविड काल में समाजजनों की सहायता।

इसी क्रम में, अनंत चतुर्दशी का उद्यापन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here