Home मध्यप्रदेश Transport department took action on 16 buses | परिवहन विभाग ने 16...

Transport department took action on 16 buses | परिवहन विभाग ने 16 बसों पर की कार्रवाई: विभाग के आला अधिकारियों के निर्देश पर जिला परिवहन अधिकारी ने करवाई कार्यवाही – Morena News

36
0

[ad_1]

मुरैना के परिवहन विभाग ने 16 यात्री वाहनों पर चालानी कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान 47 हजार 500 रूपये का राजस्व वसूला गया। यह कार्यवाही विभाग के भोपाल स्थित आला अधिकारियों के निर्देश पर की गई।

.

बता दें कि, मुरैना जिले मे संचालित समस्त यात्री वाहनों की चैकिंग की गई जिसके अन्तर्गत चैकिंग पॉइंट्स मुरैना से जौरा कैलारस सबलगढ़ मार्ग पर लगाया गए। चैकिंग अभियान के अन्तर्गत 52 से अधिक वाहनों को चैक किया गया जिसमें मोटरयान अधिनियम की धाराओं का उलंघन करने एवं ओवर लोड पाये जाने पर 16 यात्री वाहनों पर चालानी कार्यवाही की जाकर 47500 रुपए का राजस्व वसूला गया एवं 01 ओवर लोड यात्री वाहन को पुलिस थाना जौरा में, 01 अन्य यात्री वाहन को पुलिस थाना कैलारस में जप्त कर सूरक्षार्थ रखा गया हैं।

शिकायत के बाद लिया गया एक्शन

मुरैना से सबलगढ़ जाने वाली बसों में बसों के ऊपर यात्री बैठकर जाते थे। इस बात को लेकर कई यात्रियों ने परिवहन विभाग से शिकायत की। इस बात को विभाग के आला अधिकारियों ने गंभीरता से लिया तथा मुरैना जिले की जिला परिवहन अधिकारी अर्चना परिहार को बसं संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। इसके बाद परिवहन विभाग का अमला सड़क का पर उतरा तथा उसने 16 बसों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। इस मौके पर जिला परिवहन अधिकारी अर्चना परिहार मौजूद नहीं थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here