Home मध्यप्रदेश Theft in doctor couple’s house after drugging them with food | खाने...

Theft in doctor couple’s house after drugging them with food | खाने में नशीला पदार्थ देकर डॉक्टर दंपति के घर चोरी: भरोसेमंद नौकर-नौकरानी पांच लाख का माल ले भागे, FIR दर्ज – Bhopal News

17
0

[ad_1]

भोपाल के चूनाभट्टी में रहने वाले डॉक्टर दंपति को खाने में नशीला पदार्थ देकर नौकर व नौकरानी केश व जेवरात सहित पांच लाख का माल ले भागे। दोनों पांच साल से फरियादी के घर काम कर रहे थे और बेहद भरोसेमंद थे। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब महिला डॉक्टर के पित

.

पुलिस के मुताबिक शिव मंदिर के पास चूनाभट्टी निवासी डॉक्टर विजय निचलानी (61) सीनियर डॉक्टर हैं और अपने तीन मंजिला मकान में परिवार के साथ रहते हैं। मकान में ही उनका क्लीनिक है। उसी मकान में उनकी बेटी व दामाद हरेन्द्र मेघानी भी रहते हैं। बेटी व दामाद भी डॉक्टर हैं और अलग प्रेक्टिस करते हैं। दो दिन पहले डॉ. विजय निचलानी किसी काम से परिवार समेत बैंग्लुरु गए हुए थे। शुक्रवार सुबह वह फ्लाइट से भोपाल लौटे और अपने दामाद हरेन्द्र मेघानी को कॉल किया। दरअसल दामाद उन्हें लेने एयरपोर्ट आने वाले थे।

टैक्सी से घर लौटे डॉक्टर

कई बार कॉल करने के बाद भी दामाद व बेटी ने कॉल रिसीव नहीं किया। नतीजतन उन्होंने अपने घर में रहने वाले नौकर गगन को फोन लगाया। लेकिन गगन ने भी फोन नहीं उठाया। डॉ. निचलानी टैक्सी से अपने घर आ गए। यहां उन्होंने देखा कि दरवाजा भीतर से बंद है और बेल बजाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। काफी देर बाद दामाद डॉ. हरेन्द्र मेघानी ने दरवाजा खोला।

मदहोशी की हालत में थे दामाद

डॉ. विजय निचलानी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दामाद मदहोशी की हालत में दिख रहे थे। पूछने पर उन्होंने बताया कि चक्कर आ रहे हैं। भीतर जाकर देखने पर बेटी की हालत भी ठीक नजर नहीं आ रही थी। कमरे में सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था और अलमारी के पट भी खुले हुए थे। निरीक्षण करने पर पता चला कि अलमारी में रखी नगदी व कीमती जेवरात गायब थे। घर में रहने वाला गगन और उसकी पत्नी संगीता गायब थे। दोनों पांच साल से निचलानी के घर नौकरी कर रहे थे। वारदात से पहले उन्होंने हितेंद्र को खाना दिया था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here