[ad_1]

शिवपुरी जिले के कोलारस थाना की लुकवासा चौकी क्षेत्र के रिजौदा गांव में एक पति अक्सर अपनी पत्नी और पिता के साथ शराब के नशे में मारपीट करता रहता था। इस बेहूदा हरकत का किसी ग्रामीण ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस
.
जानकारी के मुताबिक, रिजौदा गांव का रहने वाला देवेन्द्र पुत्र सुरेश केवट शराब के नशे अक्सर अपने पिता और पत्नी के साथ मारपीट करता रहता था। लेकिन दो दिन पहले सुरेश ने अपनी पत्नी की लाठियां से मारपीट कर दी। सुरेश की हरकत का किसी ग्रामीण के द्वारा वीडियो बना लिया गया फिर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था। जब पत्नी के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए पुलिस तक पहुंचा गया था।
लुकवासा चौकी प्रभारी शिखा तिवारी के पास पहुंचा तो पुलिस ने देवेन्द्र को पकड़कर उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर एसडीएम के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा दिया गया है। बताया गया है कि पत्नी इतना होने के बावजूद अपने पति पर कार्रवाई नहीं चाह रही थी।
[ad_2]
Source link



