Home मध्यप्रदेश Fifth Jin Deshana Youth Convention at Jnanodaya Tirthdham | ज्ञानोदय तीर्थधाम में...

Fifth Jin Deshana Youth Convention at Jnanodaya Tirthdham | ज्ञानोदय तीर्थधाम में पंचम जिन देशना यूथ कन्वेन्शन: युवा विद्वानों ने आध्यात्मिक अनुभूति के लिए दूसरे युवाओं को किया प्रेरित – Bhopal News

35
0

[ad_1]

भोपाल-विदिशा मार्ग स्थित ज्ञानोदय तीर्थधाम में शुक्रवार को पंचम जिन देशना यूथ कन्वेन्शन का शुभारंभ हुआ। कुन्द कुन्द कहान दिगम्बर जैन ट्रस्ट विले पारला, मुंबई एवं श्रीकुन्द कुन्द प्रवचन प्रसारण संस्थान, उज्जैन के तत्वावधान में आयेजित युवा समागम में यु

.

इस मौके पर जिनेन्द्र अभिषेक के बाद पंडित अभय शास्त्री द्वारा रचित “श्री सर्वज्ञदेव विधान” का शुभारम्भ प्रतिष्ठाचार्य विद्वान पंडित संजय शास्त्री कोटा एवं सहयोगी विधानाचार्य मनीष शास्त्री के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर युवा विद्वान पंडित विपिन शास्त्री नागपुर का मूलाचार ग्रन्थ के आधार से व्याख्यान हुये तथा जिनागम में वर्णित चार अभावों का जीवन में प्रयोग सिखाने पंडित अभय शास्त्री ने सरल शैली में धर्म लाभ दिया। इस मौके पर विराग शास्त्री, अमित शास्त्री, सुदीप शास्त्री, आशुमान शास्त्री, शुभम शास्त्री सहित अनेक शास्त्री विद्वान मौजूद रहे।

स्वाध्याय भवन का उद्घाटन

आयोजन समिति के प्रवक्ता अरुण वर्धमान ने बताया कि इस मौके पर ध्वजारोहण आईएएस शोभित जैन एवं विजयभाई मुंबई द्वारा किया गया। स्वाध्याय भवन का उदघाटन अतुल-भावना कांकरिया इंदौर ने किया। समारोह की अध्यक्षता सुनील जैन ने की। इस दौरान मुख्य अतिथि विनी बडजात्या, समीरभाई मेहता मुंबई, विशिष्ट अतिथि वासन्ती बेन शाह मुंबई, अनिल पथरिया ने शिविर किट का विमोचन किया।

‘मोक्षमार्ग प्रकाशक ग्रन्थ का विमोचन किया

इस दौरान अतिथियों ने ट्रस्ट के अधिष्ठाता पं. हेमचंदजी ‘हेम’ द्वारा अनुवादित व सम्पादित अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित ‘मोक्षमार्ग प्रकाशक ग्रन्थ के तृतीय संस्करण का विमोचन किया। अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक जैन एवं कोषाध्यक्ष राजेंद्र मोदी, सह सचिव प्रवण चौधरी, सह कोषाध्यक्ष आशीष मोदी ने किया। ट्रस्टी देवेंद्र बडकुल ने तिलक लगाया। मंगलाचरण ज्ञानार्थी आदर्श शास्त्री द्वारा किया गया।

विधान आमंत्रण गुलाबचंद जैन, सुभाष जैन, अशोक जैन, सुधीर जैन द्वारा दिया गया। सुभाष ट्रांसपोर्ट परिवार भोपाल के माध्यम से मंगल कलश एवं जिनवाणी विराजमान की गयी, साथ ही चारों कलश विराजमान करने का सौभाग्य मंजू एस पी जैन परिवार सत्पथ भोपाल, माधुरी महेंद्र जैन परिवार भोपाल, उमेशचंद, संजीव, राजीव परिवार भोपाल एवं रिंकी आशीष मोदी परिवार भोपाल, स्नेहलता जैन, मतेश्वरी मनोज अशर्फी भोपाल ने प्राप्त किया ।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here