[ad_1]

29 उपद्रवियों को भेजा गया जेल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर में कोतवाली पुलिस थाने पर पथराव मामले में आरोपियों की लगातार गिरफ्तारी हो रही है। पुलिस ने 46 को नामजद आरोपी बनाया है। शनिवार शाम सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इसके पहले 22 को शुक्रवार को जेल भेजा गया था। उधर, मामले में मुख्य आरोपी बनाए गए हाजी शहजाद के आलीशान मकान गिराए जाने के बाद शनिवार को सोशल मीडिया पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पोस्ट किया।
बता दें कि खरगे ने लिखा, किसी का घर तोड़ना और उसके परिवार को बेघर करना अमानवीय भी है और अन्यायपूर्ण भी। भाजपा शासित राज्यों में अल्पसंख्यकों को बार-बार निशाना बनाया जाना बेहद परेशान करने वाला है। कानून के शासन द्वारा शासित समाज में ऐसे कार्यों का कोई स्थान नहीं है। कांग्रेस पार्टी संविधान की घोर अवहेलना, नागरिकों के बीच भय पैदा करने की रणनीति के रूप में बुलडोज़र का उपयोग करने के लिए भाजपा राज्य सरकारों की कड़ी निंदा करती है। अराजकता प्राकृतिक न्याय का स्थान नहीं ले सकती। अपराधों का फैसला अदालतों में होना चाहिए, न कि राज्य-प्रायोजित दबाव के माध्यम से।
पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई का विपक्ष के कई नेता विरोध जता चुके हैं। उधर, मुख्यमंत्री मोहन यादव कह चुके हैं कि कानून का जो उल्लंघन करेगा कानून अपना रास्ता बनाएगा। सरकार समाज के काम मदद करती है। असामाजिक तत्वों से निपटने में सक्षम है। सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया, 46 नामजद आरोपी हैं। इनमें से गिरफ्त में आए 22 आरोपियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया था। सात और की शनिवार को गिरफ्तारी हुई। एसडीएम अखिल राठौर ने बताया कि प्रशासन अलर्ट मोड में है।
सीएसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए जिला स्तर पर पांच से छह पार्टियां बनाई गई हैं। पूछताछ में अलग-अलग प्रकार से जानकारी सामने आ रही है। आप यह कह सकते हैं कि यह सुनियोजित तरीके से हुआ है। इसमें कुछ बाहरी भी शामिल हैं। यह पूरी कार्रवाई घटना में शामिल लोगों पर ही हो रही है। आम जनता अपना जीवन शांतिपूर्वक चलाए। थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि पथराव मामले में अभी तक 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
इन 7 को किया गिरफ्तार
-
नईम खान उर्फ मोनू पिता रसूल खान (40), निवासी पुरानी ईदगाह मस्जिद के पास डाकखाना चौराहा छतरपुर
-
अंजार राईन पिता हल्के राईन (25), निवासी सवनीगर मोहल्ला सिद्देश्वर मंदिर के पास छतरपुर
-
जाबिर अली पिता शाबिर अली (38), निवासी नया मोहल्ला मश्तानशाह मार्ग छतरपुर
-
मोहम्मद मेहमूद रजा पिता मोहम्मद लुकमान (32), निवासी मश्तान शाह कालोनी छतरपुर
-
शेख फैजान पिता स्व. शेख ताहिर (26), निवासी रानी तलैया मश्तानशाह कॉलोनी छतरपुर
-
मोहम्मद इरफान उर्फ मौलाना इरफान पिता मोहम्मद इलियास (34), निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी
-
नया मोहल्ला छतरपुर
-
नाजिम चौधरी पिता अजीज चौधरी (50), निवासी सर्किट हाउस के पीछे पठापुर रोड छतरपुर
16 शस्त्र लाइसेंस निलंबित
कलेक्टरर पार्थ जैसवाल ने एसपी छतरपुर के प्रतिवेदन पर कोतवाली थानांतर्गत 16 शस्त्र लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनमें रफत उल्ला खां 30.06 बोर रायफल, आजाद अली 315 बोर रायफल और 12 बोर दो नली बंदूक, नाजिम चौधरी 12 बोर दो नली, परवेज खां 22 बोर दोन ली, मुख्तार 12 बोर दो नली, मु. जुनैद खां 12 बोर दो नली, तारिक 315 बोर रायफल, सकील अहमद भरतल एक नली, फैजान 12 बोर दो नली, नईम खान 315 बोर रायफल, आसिफ खान 12 बोर दो नली, नसीम खान 12 बोर दो नली, इकबाल 12 बोर दो नली, सादाव हमीद उर्फ सोनू 315 बोर रायफल, शहजाद अली 315 बोर रायफल और मोहम्मद इरफान का 315 बोर रायफल लाइसेंस निलंबित किया है।
अवैध निर्माण के खिलाफ होगी कार्रवाई, सूची तैयार
पत्थरबाजी के आरोपी हाजी शहजाद अली आलीशान हवेली और आजाद अली के घर को तोड़ा जा चुका है। पुलिस और प्रशासन ने अन्य आरोपियों के अवैध निर्माण को भी चिह्नित किया है। लिस्ट तैयार की गई है। तहसील और नगर पालिका कार्यालय में कुछ नोटिस बनाए गए हैं। सरकारी जमीनों पर किए गए निर्माण को हटाने की भी तैयारी है।
मामले में भाजपा-कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रियाएं
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सीएम को पत्र लिखकर बगैर नोटिस कोठी तोड़ने को गलत बताया।
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, थाने में जब घुसकर लोग आगजनी करें, पुलिस के साथ मारपीट करें, गुंडागर्दी करें और बाद में उन्हें बिरयानी खिलाएं। ये चरित्र कांग्रेस का हो सकता है, बीजेपी और सीएम मोहन यादव का नहीं। भीम आर्मी के चीफ और यूपी से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया पर लिखा, छतरपुर में मुख्यमंत्री के इशारे पर हाजी शहजाद का घर ध्वस्त किया गया। ऐसा लगता है कि सरकार ही न्याय पालिका हो गई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली का घर गिराने की कार्रवाई असंवैधानिक बताया है।
यह पूरा घटनाक्रम
21 अगस्त को मुस्लिम समुदाय के लोग सिटी कोतवाली थाने में आवेदन देने पहुंचे थे, तभी कुछ उपद्रवियों ने पुलिसवालों पर पथराव करते हुए हमला कर दिया था। पत्थरबाजी में थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर 46 आरोपियों के खिलाफ नाम दर्ज और 150 अन्य आरोपियों पर मामला दर्ज किया है।
[ad_2]
Source link

