Home मध्यप्रदेश A young man died after drowning in a well in Kunlaskalan |...

A young man died after drowning in a well in Kunlaskalan | कुंलासकलां में कुएं में डूबने से युवक की मौत: खेत में कीटनाशक का छिड़काव करने गया था; मोटर के पाइप के पास मिला शव – Bilkisganj News

41
0

[ad_1]

सीहोर जिले के ग्राम कुलासकलां में शुक्रवार को एक युवक की कुएं में डूबने से मौत हो गई। युवक खेत में फसल पर कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए गया था, उसका शव कुछ घंटे बाद खेत में बने कुएं के अंदर मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

.

जानकारी के अनुसार, युवक सरमेन पिता राधेश्याम उम्र 27 वर्ष अपने भाई अक्षय के साथ खेत में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करने के लिए गया था। बताया जा रहा है कि युवक बीच में ही कीटनाशक दवा का छिड़काव छोड़ अपने भाई अक्षय को बिना बताए कुएं में नहाने के लिए चला गया, काफी देर होने पर जब युवक वापस नहीं लौटा तो अक्षय उसे ढूंढते हुए कुएं के पास पहुंचे तो सरमेन के कपड़े वहां पड़े थे, लेकिन वो नहीं दिखा। काफी देर बाद युवक का शव पानी के अंदर मोटर के पाइप के पास मिली।

इसके बाद अक्षय ने सरमेन की मौत की जानकारी ग्रामीणों और परिजनों को दी। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व युवक को बिलकिसगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृत युवक का पोस्टमार्टम कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here