Home मध्यप्रदेश Chhatarpur After Mutual Discord Wife Asked For Divorce Husband Did Not Get...

Chhatarpur After Mutual Discord Wife Asked For Divorce Husband Did Not Get Child He Consumed Poison – Amar Ujala Hindi News Live

40
0

[ad_1]

Chhatarpur After mutual discord wife asked for divorce husband did not get child he consumed poison

अस्पताल में भर्ती पति
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छतरपुर में पत्नी से प्रताड़ित पति द्वारा कोतवाली थाने में पुलिस के सामने जहर खाने का मामला सामने आया है, जिसे कोतवाली पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची है। वहीं, युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं, युवक का कहना है कि उसे न्याय नहीं मिल रहा था, वह परेशान था, जिसके चलते उसने जहर खाया है।

Trending Videos

बता दें कि युवक ने उस वक्त जहर खा लिया, जब उसकी पत्नी ने आपसी विवाद के चलते तलाक मांग कर बच्चे को उसके हवाले करने से मना कर दिया। घटना के बाद पुलिस द्वारा युवक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। समय पर इलाज मिल जाने से युवक की हालत खतरे से बाहर है।

यह है पूरा मामला

किशोर सागर के समीप बकायन खिड़की इलाके में रहने वाले मुकेश पुत्र रामकृपाल प्रजापति उम्र 34 वर्ष ने बताया कि उसका विवाह कुछ वर्ष पहले पठापुर रोड पर रहने वाली सुषमा प्रजापति के साथ हुआ था। दोनों का एक बेटा रुद्राक्ष उम्र 2 वर्ष है। मुकेश के मुताबिक, रक्षाबंधन से पहले वह अपनी पत्नी और बच्चे को उसके मायके छोड़ आया था। मुकेश के पुत्र रुद्राक्ष को सर्दी थी, जिसकी दवा उसकी पत्नी घर पर छोड़ गई थी और मायके में किसी ने दवा नहीं दिलाई, जिससे नाराज होकर मुकेश अपनी पत्नी को लेने उसके मायके गया।

मुकेश का कहना है कि उसके साले सोनू प्रजापति द्वारा पत्नी और बच्चे को वापस नहीं आने दिया जा रहा था, जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और सोनू ने उसके पैर में कुल्हाड़ी मार दी। इस घटना की शिकायत कोतवाली थाना में की गई थी। मुकेश के मुताबिक, उक्त घटना के दो दिन बाद पत्नी सुषमा ने उसे फोन लगाकर तलाक मांगा, जिस पर मुकेश बच्चे को उसके हवाले किए जाने की शर्त पर राजी हो गया।

शर्त के मुताबिक, सुषमा ने रुद्राक्ष (पुत्र) को मुकेश के हवाले भी कर दिया था। लेकिन इसके अगले दिन ही पत्नी अपने मायके वालों को लेकर कोतवाली थाना पहुंच गई और बच्चा वापस दिलाकर तलाक कराने की मांग पुलिस से की। सुषमा की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकेश को थाने बुलाया और बच्चा वापस मां को लौटाने के लिए कहा। मुकेश ने शांति प्रस्ताव रखा, लेकिन पत्नी सुषमा और उसके मायके वाले नहीं माने। इसी बात से दुखी होकर मुकेश ने कोतवाली में ही जहर खा लिया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here