Home मध्यप्रदेश There is still no relief from traffic jam from Board Office Square...

There is still no relief from traffic jam from Board Office Square to Ganesh Mandir, vehicles forced to crawl daily during peak hours | परेशानी: बोर्ड ऑफिस चौराहा से लेकर गणेश मंदिर तक अब भी ट्रैफिक जाम से राहत नहीं, पीक ऑवर्स में रोजाना रेंगने को मजबूर वाहन – Bhopal News

15
0

[ad_1]

मेट्रो रूट के निर्माण के चलते ट्रैफिक डायवर्सन चल रहा है

.

बोर्ड ऑफिस चौराहा से आरकेएमपी होते हुए गणेश मंदिर तक बुधवार को दोपहर से लेकर शाम तक अलग-अलग समय में ट्रैफिक जाम रहा। निर्माणाधीन जैन मंदिर के सामने सड़क खुदाई के चलते और गणेश मंदिर के यहां रास्ता संकरा होने के कारण यह हालात बने। यह स्थिति बीते कुछ महीनों से रोजाना सुबह और शाम को पीक ऑवर्स में रहती है। इसके कारण लोगों को आरकेएमपी स्टेशन पहुंचने में देरी के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में सीएम को भी टैग किया है।

प्रगति पेट्रोल पंप से आगे जाने पर बाएं तरफ सड़क को खोदा गया है। इस कारण रोड संकरा हो जाता है। इसी तरह आरकेएमपी के आगे जाने पर जीजी फ्लाईओवर के पास रास्ता संकरा हो जाता है। इसके कारण वाहन फंसने से ट्रैफिक जाम के हालात बनते हैं।

  1. 3 लाख की आबादी रोज परेशान
  2. 6 महीने से यहां रोज ऐसे ही हालात है

करोंद में आधा रास्ता ही बना-करोंद से डीआईजी बंगला और काजी कैंप तक करीब 3 लाख की आबादी मेट्रो के कारण परेशानी में है। यहां आधे से ज्यादा रास्ता बंद है। जिस रास्ते पर ट्रैफिक चलाया जा रहा था, वह बहुत खराब था। यहां कुछ दिनों पहले आधे रास्ते को ठीक कर दिया, लेकिन अब भी परेशानी बनी हुई है।

यहां भी दिक्कत

परिवर्तित रास्ता खराब होने के कारण परेशानी बढ़ी है

मेट्रो के कारण मैदा मिल पर आरबीआई के सामने और सांची दुग्ध संघ से लेकर आरआरएल तिराहे तक रास्ता बंद है। सांची दुग्ध संघ से लेकर आरआरएल तिराहा का रोड मार्च से बंद है। इसके अलावा डीआरएम ऑफिस के सामने वाला रास्ता भी बंद है। परिवर्तित मार्ग से चलाए जा रहे ट्रैफिक को रूट काफी खराब है। ऐसे में वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है।

स्थिति सुधरने में अभी कम से कम 15 दिन और लगेंगे

^निर्माण एजेंसी का कहना है कि अभी कम से कम 15 दिन और लगेंगे। रास्ता सकरा होने के कारण ट्रैफिक को स्मूथ चलाने में कुछ परेशानी हो रही है। जब तक रास्ता पूरा नहीं बन जाता है, तब तक पीक ऑवर में यह समस्या रहेगी। -अजय बाजपेयी, एसीपी ट्रैफिक

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here