“_id”:”66c76fd1d44ca788c70f9cc6″,”slug”:”the-whole-family-was-beaten-and-the-car-was-broken-at-midnight-jabalpur-news-c-1-1-noi1229-2023630-2024-08-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jabalpur News: आधी रात को पूरे परिवार के साथ मारपीट कर तोड़ी कार, हथियार लेकर अपराधियों ने जमकर मचाया उत्पात”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
जबलपुर में असामाजिक तत्वों ने हथियार लेकर एक परिवार के तीन सदस्यों के साथ मारपीट की। आरोपियों ने बेसबॉल तथा धारदार हथियार से पीड़ित परिवार पर हमला किया गया। इसके अलावा उनकी कार में जमकर तोड़फोड़ की।
गोरखपुर थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा के अनुसार विनय कुशवाह के घर के सामने आरोपी अतुल सचान तथा उसके तीन साथी धारदार हथियार व बेसबॉल के डंडे लेकर पहुंचे। इसके बाद आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए विनय की कार में तोड़फोड़ प्रारंभ कर दी। विनय अपने बेटे तथा पत्नी के साथ बाहर आए तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है तथा अन्य की तलाश जारी है।