Home खास खबर गुटखा व्यापारी से लूट का पुलिस ने किया खुलासा: तीन आरोपी गिरफ्तार,...

गुटखा व्यापारी से लूट का पुलिस ने किया खुलासा: तीन आरोपी गिरफ्तार, 10 लाख 25 हजार रुपए नगद बरामद

43
0

छतरपुर। जिला मुख्यालय पर 4 दिन पहले दिनदहाड़े खड़े हनुमान मंदिर के पास गुटखा व्यापारी के साथ हुई 10 लाख रूपए की लूट का खुलासा गुरूवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने किया है। उल्लेखनीय है कि 18 अगस्त 24 को थाना कोतवाली क्षेत्र के जवाहर रोड पर डीआईजी बंगले के समीप दिनदहाड़े पान मसाला कारोबारी कृष्णकुमार अग्रवाल को लूट लिया गया था। आरोपियों ने कार से जा रहे कृष्ण कुमार अग्रवाल को आगे बाईक लगाकर पहले रोका और फिर कट्टा दिखाकर उनके पास मौजूद 10 लाख रूपए से अधिक के बैग को छीन लिया था। पुलिस ने इस मामले में मुखबिरों की सूचना और साईबर टीम की मदद से चार में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी ने बताया कि इस मामले में कुल चार आरोपी शामिल थे। इनमें अर्श उर्फ ब्लैकी पिता अयूब सौदागर उम्र 20 साल निवासी मनिहारी मोहल्ला थाना कोतवाली छतरपुर, रोशन मंसूरी पिता स्वर्गीय पीर मोहम्मद उम्र 21 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी थाना सिविल लाइन छतरपुर, सोनू उर्फ चांद मोहम्मद पिता नूर मोहम्मद मंसूरी उम्र 20 साल निवासी पलोठा रोड थाना सिविल लाइन छतरपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक आरोपी नफीस मुसलमान की तलाश जारी है। पकड़े गए आरोपियों से लूटी गई 10 लाख 25 हजार रूपए की रकम बरामद कर ली गई है जबकि नफीस मुसलमान के पास भी लूट की रकम हो सकती है। एसपी ने कहा कि जल्द ही शेष आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here