[ad_1]
छिंदवाड़ा में बीते 24 घंटे के भीतर 3 इंच से ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई है मौसम विभाग के मुताबिक पूरे जिले में 927 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है जो सर्वाधिक है। मौसम विभाग ने जो आंकड़े जारी किया है।
.
उसके अनुसार छिंदवाड़ा तहसील में 8 मिलीमीटर मोहखेड में 0 तामिया में 16 अमरवाड़ा में 5 चोरई में 0 हर्रई में 34, बिछुआ में 0 परासिया में 90 जुन्नारदेव में 25 चांद में तीन उमरेठ में 15 मिलीमीटर बारिश हुई है। पिछले साल वर्तमान अवधि तक कुल 870 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई है जबकि इस साल 927 मिमी बारिश हो चुकी है।

माचागोरा बांध से छोड़ा जा रहा पानी
माचागोरा बांध से लगातार पानी छोड़ने का क्रम जारी है, पेंच नदी की जलस्तर में संतुलन बनाए रखने के लिए लगातार दो गेट के माध्यम से पानी छोड़ा जा रहा है वहीं आने वाले समय में यदि जलस्तर बढ़ता है तो और भी गेट खोले जा सकते हैं।
[ad_2]
Source link



