Home मध्यप्रदेश More than 3 and a half inches of rain fell in the...

More than 3 and a half inches of rain fell in the district | जिले में हुई साढ़े 3 इंच से ज्यादा बारिश: बीते 24 घँटे में रिकॉर्ड की गई 927 मिमी हुई बारिश, जानिए क्या रहा मौसम का हाल – Chhindwara News

36
0

[ad_1]

छिंदवाड़ा में बीते 24 घंटे के भीतर 3 इंच से ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई है मौसम विभाग के मुताबिक पूरे जिले में 927 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है जो सर्वाधिक है। मौसम विभाग ने जो आंकड़े जारी किया है।

.

उसके अनुसार छिंदवाड़ा तहसील में 8 मिलीमीटर मोहखेड में 0 तामिया में 16 अमरवाड़ा में 5 चोरई में 0 हर्रई में 34, बिछुआ में 0 परासिया में 90 जुन्नारदेव में 25 चांद में तीन उमरेठ में 15 मिलीमीटर बारिश हुई है। पिछले साल वर्तमान अवधि तक कुल 870 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई है जबकि इस साल 927 मिमी बारिश हो चुकी है।

माचागोरा बांध से छोड़ा जा रहा पानी

माचागोरा बांध से लगातार पानी छोड़ने का क्रम जारी है, पेंच नदी की जलस्तर में संतुलन बनाए रखने के लिए लगातार दो गेट के माध्यम से पानी छोड़ा जा रहा है वहीं आने वाले समय में यदि जलस्तर बढ़ता है तो और भी गेट खोले जा सकते हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here