Home मध्यप्रदेश Now Siddhnath Mahadev will sit on a grand chariot | अब भव्य...

Now Siddhnath Mahadev will sit on a grand chariot | अब भव्य रथ पर विराजेंगे सिद्घनाथ महादेव: ठेलागाड़ी से हुई थी शुरुआत, 21 अगस्त को निकलेगा 56वां शिवडोला, खरगोन क्षेत्र में छुट्टी घोषित – Khargone News

38
0

[ad_1]

खरगोन शहर के अधिष्ठाता श्री सिद्धनाथ महादेव बुधवार नगर भ्रमण करेंगे। शिवभक्त उनकी अगवानी के लिए तैयार है। इसबार 56वें शिवडोले के लिए आकर्षक रथ तैयार कराया है। इसमें लगभग 250 साल पुराने मंदिर से सिद्धनाथ महादेव नगर भ्रमण पर निकलेंगे।

.

शिवभक्त बताते है, शिवडोले की शुरुआत ठेलागाड़ी से हुई थी। तब मंदिर क्षेत्र में ही बाबा भ्रमण करते थे। अब तक महादेव 20 साल पुराने लकड़ी के रथ से भ्रमण कर रहे थे।

शिवडोला समिति अध्यक्ष नवनीतलाल भंडारी ने कहा कि 56वें बाबा के नगर भ्रमण शिवडोला की तैयारी चल रही है। पिछले साल बैठक में तय किया था कि बाबा सिद्धनाथ को भव्य रथ पर निकालेंगे। सकल हिंदू समाज की अगुवाई में खास रथ निर्माण कराया है। इसकी जिम्मेदारी सकल हिंदू समाज के सदस्य नितिन मालवीय को सौंपी गई।

उनका कहना है बाबा सिद्धनाथ खरगोन के राजा है। एक राजा के अनुसार उनका रथ होना चाहिए। बचपन से उनकी सवारी को देखते आ रहे हैं। खुशी है कि यह दायित्व मुझे मिला।

सिद्धनाथ बाबा के नए रथ की खासियत

बाबा सिद्धनाथ का यह रथ 6 फीट चौड़ा और 19 फीट ऊंचा है। यह पूरे लोहे से निर्मित है। रथ आकर्षक लगे इसके लिए ऊपर से FRP वर्क किया गया है। रथ में दो कलश स्थापित है। जबकि मध्य में मां हिंगलाज है। इसे तैयार करने में लगभग दो माह का समय लगा है। 5 से ज्यादा स्थानीय कारीगरों ने तैयार किया।

प्रदेश का सबसे बड़ा धार्मिक महोत्सव

खरगोन का शिव डोला प्रदेश का सबसे बड़े आयोजन में से एक है। दावा है कि 5 लाख श्रद्धालु शिवडोले में शामिल होंगे। कलेक्टर खरगोन ने शिवडोला को लेकर खरगोन अनुविभाग में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने शिवडोला भ्रमण को लेकर शहर भर के प्रतिष्ठान बंद रखने का आव्हान किया है।

गुलाब जामुन, हलवा ड्राइफ्रूट फ्री

शिवडोला मार्ग पर गुलाब जामुन, हलवा, चना फ्राय, आलबूड़ा सहित कई व्यंजनों का भोग लगेगा। सेवा मंच से आलूबड़ा, खसखस-बादाम हलवा, मावा रबड़ी, लड्डू, खोपरा पाक, मिर्च भजिया, पोहा, चना फ्राय, नमकीन पूड़ी, चना रोस्ट, भेलपुरी, फलाहारी मिक्चर, शरबत, चाय, ड्राय फ्रुट सहित 100 से ज्यादा स्टॉल लगेंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here