Home मध्यप्रदेश Mp News: 9 Ias Transferred, Anupam Rajan Became Ps Of Higher Education...

Mp News: 9 Ias Transferred, Anupam Rajan Became Ps Of Higher Education Department, Sukhbir Singh Became Chief – Amar Ujala Hindi News Live

38
0

[ad_1]

MP News: 9 IAS transferred, Anupam Rajan became PS of Higher Education Department, Sukhbir Singh became Chief

मंत्रालय
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के नौ अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किए हैं। अनुपम राजन को उच्च शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव तथा उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 

Trending Videos

सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से मंगलवार को जारी आदेश में राजन की जगह प्रमुख सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग तथा उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे सुखबीर सिंह को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तथा विधि एवं विधायी कार्य विभाग का प्रमुख सचिव (केवल निर्वाचन संबंधी कार्य के लिए) बनाया गया है। 

इसके अलावा वाणिज्यिक कर विभाग तथा कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे अमित राठौर को वित्त विभाग तथा वाणिज्यिक कर का प्रमुख सचिव और कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इसके अलावा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मध्य प्रदेश के आयुक्त सह संचालक रवींद्र सिंह को मध्य प्रदेश शासन में सचिव बनाया गया है। 

इसके अलावा कृषि विपणन बोर्ड सह आयुक्त मंडी के प्रबंध संचालक श्रीमन शुक्ल को शहडोल संभाग का कमिश्नर बनाया गया है। वहीं, मेट्रो रेल कॉर्पाेरेशन लिमिटेड भोपाल तथा परिवहन विभाग के सचिव सिबि चक्रवर्ती एम को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्त संरक्षण विभाग के आयुक्त सह संचालक तथा मध्य प्रदेश राज्य भंडार गृह निगम का प्रबंध संचालक बनाया गया है। 

वहीं, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग में उप सचिव ऋषि गर्ग को राज्य योजना आयोग का सदस्य सचिव तथा आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा रोजगार गारंटी परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. कृष्ण चैतन्य को मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का प्रबंध संचालक और मध्य प्रदेश शासन में उप सचिव अवि प्रसाद को रोजगार गारंटी परिषद का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here