Home मध्यप्रदेश jumped from the bridge into the Son River | सोन नदी में...

jumped from the bridge into the Son River | सोन नदी में पुल से कूदी पत्नी: मायके से ससुराल जा रहे पति-पत्नी के बीच में हुआ विवाद; बचाने के लिए पति भी कूदा – Sidhi News

13
0

[ad_1]

सीधी जिले के ग्राम देवरी के रहने वाली 24 वर्षीय पुष्पा कोल ने अचानक अपने पति से विवाद करने के बाद सोन नदी पुल से छलांग लगा दी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है। हालांकि पति भी उसके पीछे सोन नदी में उसे बचाने के लिए कूदा लेकिन पति अपनी पत्नी को बचा न सक

.

मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की।

मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की।

दरअसल यह पूरा मामला मंगलवार की देर शाम करीब 7 बजे का है। जहां पुष्पा कोल अपने पति मदन कोल के साथ मायके ग्राम सिहावल से ससुराल देवरी जा रही थी। तभी किसी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच झगड़ा हुआ।

जहां पत्नी गुस्से में आकर बाइक से सोन नदी के पुल पर उतरी और सोन नदी में छलांग लगा दी। पति भी बचाने के लिए सोन नदी में कूदा लेकिन उसे बचा न सका, जहां पत्नी की मौत हो गई है। वही जानकारी लगते ही अमिलिया थाना प्रभारी राजेश पांडे मौके पर पहुंच गए हैं।

घटना के बाद पुलिस पुल से कूदी महिला को खोजने में लगी हुई है।

घटना के बाद पुलिस पुल से कूदी महिला को खोजने में लगी हुई है।

थाना प्रभारी अमिलिया राजेश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि सूचना मिलते ही हम घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। जहां पत्नी की मौत हो चुकी है। लेकिन उसके शव को रात होने की वजह से अभी ढूंढा नहीं जा सका है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here