Home मध्यप्रदेश Fake WhatsApp account created in the name of Mandla Collector | मंडला...

Fake WhatsApp account created in the name of Mandla Collector | मंडला कलेक्टर के नाम से बनाया फर्जी व्हाट्सअप अकाउंट: ठगों ने मैसेज कर लोगों से मांगे रुपए, साइबर सेल ने शुरू की जांच – Mandla News

37
0

[ad_1]

मंडला में कलेक्टर सोमेश मिश्रा का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों को मैसेज कर रुपए मांगे जाने का मामल सामने आया है। इस संबंध में एक व्यक्ति ने साइबर सेल से संपर्क किया और बताया कि कलेक्टर मंडला की फोटो वाले व्हाट्सएप अकाउंट से उसे एक मैसेज आया है।

.

जानकारी मिलने के बाद साइबर सेल ने उस व्हाट्सएप अकाउंट की जांच की तो कई अन्य लोगों को भी इस अकाउंट से मैसेज किए जाने का पता चला है। हालांकि अभी तक किसी भी व्यक्ति के इस ठगी का शिकार होने की जानकारी नहीं है।

मोबाइल नंबर श्रीलंका का, फोटो मंडला कलेक्टर की

एसपी रजत सकलेचा ने बताया कि ऐसे चार-पांच लोगों से उसने संपर्क करने का प्रयास किया है। चूंकि अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर है इसलिए इसका ऑरिजिन पता करने में समय लगेगा। उसने एक खाता नंबर भी शेयर किया है, जो भारत का ही है।

हम बैंक से संपर्क कर व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब लोग जागरूक हो गए हैं इसलिए किसी भी व्यक्ति ने पैसा ट्रांसफर नहीं किया है।

पुलिस ने जारी की एडवायजरी

पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है। कहा है कि आजकल सायबर अपराधी एवं अपराधिक तत्वों द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के फोटो एवं नाम का उपयोग करके सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप आदि पर फर्जी/फेक एकाउंट बनाकर विभिन्न तरीके से अपनी बातों में फंसाकर किसी भी प्रकार की मांग या पैसे आदि की डिमांड करते हैं। ऐसे ठगों से सावधान रहें, जो वरिष्ठ अधिकारियों के नाम की आईडी बनाकर आपसे संपर्क करतें हैं।

क्या करें?

यदि इस तरह से कोई साइबर ठग आपसे संपर्क करे या आपके पास मैसेज आए तो उसका स्क्रीनशॉट लेकर, तत्काल ब्लाॅक और रिपोर्ट करें। इसकी सूचना आप साइबर सेल मंडला के हेल्पलाइन 7049141561 पर भी दे सकतें हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here