Home मध्यप्रदेश Uncle and nephew fight | फूफा और भतीजे मेंम मारपीट: केले खरीदने...

Uncle and nephew fight | फूफा और भतीजे मेंम मारपीट: केले खरीदने पर 5 रुपए कम दिए तो भतीजे का सिर फोड़ा, दोनों शिकायत लेकर थाने पहुंचे – rajgarh (MP) News

13
0

[ad_1]

ख़िलचीपुर के सोमवारिया में 5 रुपए को लेकर हुए विवाद में राखी बन्द फूफा ने भतीजे को जमकर पीटा। इस दौरान फूफा ने अपने साथियों के साथ मिलकर भतीजे का सिर फोड़ दिया। मारपीट में फूफा को भी चोट लगी है खून से लथपथ दोनों रविवार की रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज

.

दरअसल, सोमवारिया में स्थित जीन के पास रविवार को हाथ ठेले पर बसी तलावड़ा में रहने वाला करण सिंह केले बेच रहा था। इस दौरान गादिया चारण गांव का रहने वाला उसका रखी बंध भतीजा राकेश वर्मा उससे केले खरीदने पहुंचा। उसने केले खरीदने के दौरान अपने राखी बंध फूफा को 5 रुपए कम दिए, जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और देखते ही देखते दोनों के बीच सड़क पर ही मारपीट हो गई

राकेश वर्मा ने बताया कि करण सिंह उसका राखी बंध फूफा है। 5 महीने पहले करण सिंह ने राकेश के पिता से 20 हजार उधार लिए थे। कल वहां करण सिंह के पास केले खरीदने गया था। इस दौरान उसने पास 5 रुपए कम पड़ गए। उसने कहा 5 रुपए वहां बाद में दे देगा। करण सिंह ने उधार करने से मना कर दिया।

इस दौरान मैंने कहा हमको भी आपसे 20 हजार रुपए लेने है। जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान करण सिंह ने अपने 2 अन्य साथियों को बुलाकर मुझे बीच सड़क पर जमकर पीटा में हाथ जोड़ता रहा। लेकिन उन्होंने मेरा सिर फोड़ दिया बुरी तहत मेरी पिटाई की , में रिपोर्ट करने थाने आया हूं।

वहीं करण सिंह का कहना है की कल में सोमवारिया में केले बेच रहा था । उस दौरान राकेश मेरे पास आया और 20 हजार रुपए मांगने लगा। मैने कहा पैसे बाद में दूंगा तो ये विवाद करने लगा इसने मेरे सिर में पत्थर मार दिया। जिससे मुझे सिर में चोट आई है। इसके साथ मैंने कोई मारपीट नहीं की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here